दहेज की मांग से परेशान होकर तमिलनाडु में महिला ने किया सूसाइड, NCW ने 72 घन्टों में मांगी रिपोर्ट

तमिलनाडु के तिरुपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 27 साल की एक महिला ने दहेज की मांग के कारण अपनी जान ले ली। महिला की शादी को अभी केवल दो महीने हुए थे।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
suicide

File Image

Newlywed Ridhanya Takes Her Life Over Alleged Dowry Harassment in Tirupur: तमिलनाडु के तिरुपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 27 साल की एक महिला ने दहेज की मांग के कारण अपनी जान ले ली। महिला की शादी को अभी केवल दो महीने हुए थे। अपने आखिरी शब्दों में, उन्होंने अपने पिता से माफी मांगी। इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले, महिला ने अपने पिता को 7 वॉइस नोट भेजे, जिसमें उन्होंने यह बात कही। चलिए, पूरी खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं-

Advertisment

दहेज की मांग से परेशान होकरतमिलनाडु में महिला ने किया सूसाइड, NCW ने 72 घन्टों में मांगी रिपोर्ट 

दहेज जैसी कुप्रथा आज भी हमारे समाज में प्रचलित है। इस प्रथा के कारण महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत प्रभावित होती है। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के तिरुपुर से सामने आया है, जहां 27 वर्षीय नवविवाहिता रिधन्या ने कथित तौर पर पति और ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग के लिए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने रिधन्या के पति कविनकुमार और उनके माता-पिता, ईश्वरमूर्ति और चित्रादेवी, को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

शादी के दौरान दिया था दहेज 

इस साल अप्रैल में रिधन्या की शादी कविनकुमार के साथ हुई थी। रिधन्या कपड़ा निर्माता अन्नादुरई की बेटी थीं। 29 जून, रविवार को रिधन्या की लाश सेयूर के पास उनकी अपनी कार में मिली। दुल्हन के परिवार ने कथित तौर पर शादी पर 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। शादी इस शर्त पर तय हुई थी कि दूल्हे के परिवार को 70 लाख रुपये की लग्जरी कार और 500 सोवरेन सोने के आभूषण दिए जाएंगे। 

Advertisment

शादी के दौरान केवल 300 सोवरेन दिए गए थे, और बचे हुए 200 सोवरेन के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। बेटी की मौत के बाद परिवार ने विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। इस भयानक कदम को उठाने से पहले, रिधन्या ने अपने पिता को 7 वॉइस नोट भेजे, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई कथित प्रताड़ना के बारे में बताया।

NCW ने लिया स्वतः संज्ञान

इस मामले को लेकर NCW ने X पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "राष्ट्रीय महिला आयोग ने तमिलनाडु में कथित दहेज उत्पीड़न के कारण एक नवविवाहिता की आत्महत्या से संबंधित मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है।" आगे यह भी बताया, NCW चेयरपर्सन विजया राहतकर ने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की संबंधित धाराओं के तहत जल्दी और निष्पक्ष जांच करने की मांग की। इसके साथ ही 72 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।