क्यों हैं निया शर्मा सोशल मीडिया पर इतनी लोकप्रिय ?

author-image
Swati Bundela
New Update
निया शर्मा एक टेलीविज़न एक्टर हैं और इन्होने कई सेरिअल्स में काम किया है। निया की सोशल मीडिया पर बहुत फॉलोविंग है और हाल में ही इनके इंटाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं। ये "एक हज़ारों में मेरी बहना है" सीरियल से फेमस हुई थीं। इसलिए आज हम बताएंगे क्यों हैं निया शर्मा सोशल मीडिया पर इतनी लोकप्रिय -
Advertisment

1. इंस्टाग्रांम पर हुए 6 मिलियन फॉलोवर्स 


Advertisment
निया ने 6 मिलियन फैंस की ख़ुशी में एक डांस वीडियो अपलोड की थी। यह वीडियो फैंस ने खूब पसंद और शेयर की और वीडियो वायरल हो गयी। इन्होने ये इंस्टाग्राम वीडियो #rebelchallenge पर बनाई थी। निया ने अपने सभी फैंस के लिए थैंक्स नोट भी लिखा और कहा कि " 6 मिलियन का रास्ता बनाया थैंक यू सभी को "।

2. क्या निया की गिनती सबसे सेक्सी महिला में आती है ?

Advertisment

2017 के पोल के मुताबित जो कि UK के एक वीकली न्यूज़ पेपर ने किया था निया एशिया की सेकंड नंबर पर सबसे सेक्सी महिला हैं। इसके बाद से निया का कई बड़े कलाकार जैसे कि दीपिका पादुकोण , अलिअ भट्ट और कटरीना कैफ के साथ इस लिस्ट में नाम आता रहा है।

3. निया शर्मा कौन हैं ? निया शर्मा सोशल मीडिया लोकप्रिय

Advertisment

निया का पूरा असली नाम है नेहा शर्मा। इनका पहला शो "काली - एक अग्निपरीक्षा था "। निया "एक हज़ारों में मेरी बहना है" सीरियल से फेमस हुई थीं जिस में इन्होने मानवी का किरदार निभाया था। इन्होने दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है जगन इंस्टिट्यूट से।

4. निया ने करियर में और क्या क्या किया है ?

Advertisment

इसके अलावा इन्होने कई और सीरियल किये हैं जैसे कि "जमाई राजा , इश्क़ में मार्जवा और नागिन 4 "। ये इन सभी सीरियल में स्पॉट लाइट में हमेशा रही हैं। इन्होंने एक वेब सीरीज में भी काम किया जिसका नाम है "ट्विस्टेड"। इसके साथ ही इन्होने सर्वाइवल शो " फियर फैक्टर : खतरों के खिलाडी 8 " में भी हिस्सा लिया है।
एंटरटेनमेंट