जानिए कौन हैं Nidhi Tewari जो PM Modi की प्राइवेट सेक्रेटरी बनीं?

29 मार्च, 2025 को IFS ऑफिसर निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव (PS) नियुक्त किया गया है। यह सूचना डिपार्टमेंट ऑफ़ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) की तरफ से दी गई है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Nidhi Tewari

Photograph: (X)

29 मार्च, 2025 को IFS ऑफिसर निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव (PS) नियुक्त किया गया है। यह सूचना डिपार्टमेंट ऑफ़ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) की तरफ से दी गई है। निधि 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं। उन्होंने 2013 में UPSC की परीक्षा में 96 रैंक हासिल किया था। अब प्रधानमंत्री कार्यालय में निधि नई जिम्मेदारी संभालेंगी। चलिए इस लेख में पूरी खबर जानते हैं

जानिए कौन हैं Nidhi Tewari जो PM Modi की प्राइवेट सेक्रेटरी बनीं?

Advertisment

डिपार्टमेंट ऑफ़ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने 29 मार्च, 2025 को इसकी घोषणा की थी कि निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव (PS) के रूप में चुना जाएगा। उनकी नियुक्ति को कैबिनेट की समिति ने मंजूरी दी थी। इससे पहले वह 2023 से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के पद पर कार्यरत हैं। निधि की नियुक्ति "सह-अवधि" यानि Co-terminus के आधार पर है। निधि वेतन मैट्रिक्स के स्तर 12 पर काम करती हैं।

उनके निजी जीवन और अनुभव के बारे में जानिए 

निधि तिवारी का जन्म वाराणसी के महमूरगंज में हुआ, जो प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है। उन्होंने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई वाराणसी से पूरी की। 2013 की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में 96वीं रैंक हासिल की और आईएफएस में जाने से पहले वाराणसी में कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में काम किया।

Advertisment

2022 में उन्होंने प्राइम मिनिस्टर ऑफिस में अंडर सेक्रेटरी के रूप में पद संभाला। प्रमोशन के बाद वह 2023 में PMO में डिप्टी सेक्रेटरी बनीं। अब मार्च 2025 में उन्हें प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया है।

PMO में शामिल होने से पहले, निधि तिवारी ने विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में काम किया, जहाँ उन्होंने भारत की विदेश नीति और सुरक्षा मामलों में योगदान दिया। PMO में उन्होंने विदेश और सुरक्षा मामलों से संबंधित प्रमुख विभागों को संभाला है। उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल सिक्योरिटी ऑफिसर अजीत डोभाल के साथ करीबी से काम किया है।

उनकी जिम्मेदारियां क्या रहेंगी?

प्रधानमंत्री के शेड्यूल को मैनेज करने की जिम्मेदारी निधि की रहेगी। निधि के पास फॉरेन पॉलिसी का अनुभव है इसलिए फॉरेन पॉलिसी से जुड़े मामले और इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स में भी निधि की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

Modi UPSC