Nigar Shaji Who Made Indias First Solar Mission Successful: आज की दुनिया में हमारी देश की बेटियां चाहे तो क्या नहीं कर सकती? समाज की पुरानी धारणाओं की बेड़ियों को तोड़कर न सिर्फ उन्होंने अपनी दहलीज को पार किया है बल्कि पृथ्वी की सीमाओं को छोड़कर उन्होंने अंतरिक्ष में भी अपना परचम लहराया हैI शनिवार 2 सितंबर, 2023 को इसरो ने अपना आदित्य-L1 मिशन लॉन्च किया जिसका लक्ष्य था L1 पॉइंट तक पहुंचाना और वहां पहुंचकर सूर्य की सबसे बाहरी परतों का निरीक्षण करके उसका अपडेट हमारे वैज्ञानिकों तक पहुंचाना और भारत के पहले सोलर मिशन को सक्षम कर दिखाने वाली का नाम है Nigar Shaji जो इस मिशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैI उन्होंने शनिवार को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर आंध्र प्रदेश के इस मिशन को अंजाम दियाI
कौन है आदित्य-L1 मिशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर- निगार शाजी?
निगार शाजी, तमिलनाडु के टेनसाकी जिला से है जिनका जन्म, सैंगोत्ताई टाउन में हुआI उन्होंने तिरुनेलवेली गवर्नमेंट से अपनी 'इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग' में बैचलर्स की डिग्री पूरी की और बाद में बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से 'इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस' में मास्टर्स कियाI
निगार जी ने सतीश धवन स्पेस सेंटर को 1987 में ज्वाइन किया था और उनका इसरो में इतनी अहम भूमिका निभाने उनकी काबिलियत की निशानी हैI
निगार शाजी के नेतृत्व में बने प्रोजेक्ट्स?
निगार शाजी ने इससे पहले बेंगलुरु के यू आर राव सैटलाइट सेंटर में भी काम किया हैI उसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के इसरो, सैटेलाइट टेलिमेटरी सेंटर का भी नेतृत्व कियाI निगार, भारत के रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट 'रिसोर्ससेट-2A' की एसोसिएट प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी रह चुकी हैं लेकिन उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि तब थी जब उन्हें भारत के पहले सोलर मिशन आदित्य-L1 के डायरेक्टर के तौर पर चुना गयाI
क्या कहा निगार जी ने आदित्य-L1 की सफल लॉन्चिंग के बारे में?
निगार शाजी बताती है कि "यह एक सपने के सच होने जैसा हैI मुझे बेहद खुशी है कि आदित्य एल-1 को पीएसएलवी द्वारा इंजेक्ट किया गया है। आदित्य एल-1 ने अपनी 125 दिनों की लंबी यात्रा शुरू कर दी हैI एक बार जब आदित्य एल-1 चालू हो जाएगा, तो यह देश और ग्लोबल वैज्ञानिक बिरादरी के लिए एक संपत्ति होगी। मैं इस मिशन को संभव बनाने में उनके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं..."
निगार जी का समर्पण और उनकी मेहनत हमारे देश के लिए और देश की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है हम उन्हें तहे दिल से बधाई देते हैंI