Advertisment

निखत ज़रीन पहुंची Bosphorus boxing के सेमीफाइनल में , दो बार की वर्ल्ड चैंपियन को हराया

author-image
Swati Bundela
New Update
Bosphorus boxing निखत ज़रीन सेमीफाइनल : तेलंगाना की बॉक्सर निखत ज़रीन ने तुर्की के इस्तांबुल में चल रहे Bosphorus Boxing tournament में अपनी जीत हासिल की। निखत ने शुक्रवार को बोसफोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट के महिलाओं के 51 किग्रा वर्ग में जबरदस्त प्रदर्शन किया ,और दो बार की वर्ल्ड चैंपियन नजीम कजाइबे को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करी।

Advertisment


https://twitter.com/Media_SAI/status/1372784151875612679?s=20

निखत ज़रीन पहुंची सेमीफॉस्फोर बॉक्सिंग के फाइनल में :

Advertisment


इससे पहले, निखत बुधवार को टूर्नामेंट के दूसरे दिन रूस की बॉक्सर एकातेरिना के साथ आमने-सामने आई थीं और उन्हें कड़े मुकाबले में हराया था। तुर्की जाने के बाद, निखत ने अपनी फिटनेस और खेल पर काम काफी काम किया था।



https://twitter.com/BFI_official/status/1372795444430925826?s=20
Advertisment




उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं देश को रिप्रेजेंट कर रही हूँ। पिछली बार जब मैंने जनवरी 2020 में एक टूर्नामेंट खेला था।अब एक साल से अधिक समय के बाद रिंग में वापसी करना मुश्किल था। मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं और देश के लिए गोल्ड जीतने की पूरी कोशिश करूंगी।'

Advertisment


भारतीय बॉक्सर निखत ने उसी weight category में भाग लिया था ,जिसमे छह बार विश्व चैंपियन बन चुकी मैरी कॉम है। लेकिन ज़रीन पहले राष्ट्रीय ट्रायल के फाइनल में हार गयी, और वह 2020 टोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। उन्होंने कहा, “मेरा एकमात्र ध्यान तब से और भी ज्यादा मेहनत करना और मजबूत बनकर आना है। मैं भविष्य का सोच रही हूं। मेरा मानना ​​है कि सब कुछ अच्छे कारण से होता है। "
Advertisment




https://twitter.com/nikhat_zareen/status/1367399784789770252?s=20



Bosphorus boxing निखत ज़रीन सेमीफाइनल
Bosphorus boxing निखत ज़रीन सेमीफाइनल
Advertisment