Nuclear Scientist R Chidambaram Passes Away at 88: 2024 में हमने बहुत सारी बड़ी हस्तियों को खो दिया। अब 4 जनवरी, 2025 की सुबह डॉ. राजगोपाला चिदंबरम का निधन हो गया। उनकी उम्र 88 साल थी। भारत को परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित करने में 1974 और 1998 के परमाणु परीक्षणों में चिदंबरम जी का अहम योगदान था। उनकी मृत्यु पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा आने वाली पीढ़ी उनके काम से होंगी प्रेरित
X पर उन्होंने लिखा- डॉ. राजगोपाला चिदंबरम के निधन से बहुत दुःख हुआ। वे भारत के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख वास्तुकारों में से एक थे और उन्होंने भारत की वैज्ञानिक और सामरिक क्षमताओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें पूरा देश कृतज्ञता के साथ याद करेगा और उनके प्रयास आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे।
Deeply saddened by the demise of Dr. Rajagopala Chidambaram. He was one of the key architects of India’s nuclear programme and made ground-breaking contributions in strengthening India’s scientific and strategic capabilities. He will be remembered with gratitude by the whole…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2025
जितेंद्र सिंह ने कहा खबर सुनकर दुख हुआ
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने भी X पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- आज सुबह प्रख्यात परमाणु वैज्ञानिक डॉ. राजगोपाला चिदंबरम के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ, जिन्होंने भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग का नेतृत्व किया और सामरिक हथियारों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत द्वारा किए गए दो परमाणु परीक्षणों में डॉ. चिदंबरम की भूमिका यादगार थी। उन्हें 17 वर्षों तक भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार होने का गौरव भी प्राप्त था। उनके परिवार के सदस्यों और भारत के संपूर्ण वैज्ञानिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ। ओम शांति 🙏
Saddened to learn about the passing away this morning of eminent nuclear scientist Dr. Rajagopala Chidambaram, who led India's Atomic Energy Commission and played a key role in the development of strategic weapons. Dr. Chidambaram's role in the two nuclear tests conducted by… pic.twitter.com/JbGWtiix2W
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 4, 2025
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी श्रद्धांजलि
उन्होंने लिखा कि प्रख्यात वैज्ञानिक एवं पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. राजगोपाला चिदंबरम के निधन से अत्यंत दुःख हुआ है।
Extremely saddened by the passing away of eminent scientist and Padma Vibhushan recipient, Dr. Rajagopala Chidambaram.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 4, 2025
He served as the Principal Scientific Adviser to the Government of India for 16 long years and made key contributions to India's Nuclear Programme, including… pic.twitter.com/KwW5xGRwTM
पोखरण परमाणु टेस्ट में अहम भूमिका निभाने वाले आर चिदंबरम जी का निधन, जानिए उनके बारे में ये बातें
- वरिष्ठ वैज्ञानिक आर चिदंबरम जी का जन्म 1936 में हुआ। वह दिल्ली के निवासी थे।
- आर चिदंबरम ने अपनी पढ़ाई चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज और बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस से की।
- उन्होंने भारत के न्यूक्लियर प्रोग्राम जैस पोखरण -I और पोखरण -II टेस्ट में अहम भूमिका निभाई।
- आर चिदंबरम BARC के डायरेक्टर भी रहें। इस दौरान उन्होंने काफी ध्यान देने योग्य काम किया।
- वह 1993 से 2000 तक परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष रहें।
- 1975 में आर चिदंबरम को पद्म श्री और 1999 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।