Advertisment

लोगों का इंतज़ार हुआ खत्म, ये है नुसरत जहां के बच्चे के पिता नाम

author image
Swati Bundela
16 Sep 2021
लोगों का इंतज़ार हुआ खत्म, ये है नुसरत जहां के बच्चे के पिता नाम



Advertisment

Nusrat Jahan Baby Father: हाल ही में, माँ बनी नुसरत जहां अपनी सियासत और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहीं हैं। कुछ दिन पहले ही नुसरत अपनी शादी को लेकर विवादों में थीं। वहीं बाद में उनकी प्रेगनेंसी भी मीडिया में काफी चर्चित रही। बता दें कि 26 अगस्त 2021 को नुसरत ने बेटे को जन्म दिया। उनके बच्चे के जन्म के बाद से ही, बच्चे के पिता को लेकर मीडिया ने कई अटकलें लगाने शुरू कर दिए। 

Nusrat Jahan Baby Father: ये है नुसरत जहां के बेटे के पिता का नाम

हाल ही में, बर्थ रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट की डिटेल को पब्लिक डोमेन के सामने रखा गया, जिसमें नुसरत के बच्चे का नाम ईशान जे दासगुप्ता था। कोलकाता नगर निगम के डॉक्यूमेंट के मुताबिक, नुसरत के बच्चे के पिता के नाम के आगे देबाशीष दासगुप्ता लिखा था, जो कि एक्टर यश दासगुप्ता का ऑफिशियल नाम है। इस बात से पता चला है कि एक्टर यश ही नुसरत के बच्चे के पिता हैं। 

Advertisment

मीडिया में केवल ये खबरें उड़ीं थीं कि निखिल से अलग होने के बाद नुसरत और यश एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इस टॉपिक पर कभी भी कपल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयीं। इस वजह से केवल कयास लगाए जा रहे थें कि हो सकता है कि नुसरत के बच्चे के पिता एक्टर यश ही हैं।

बता दें कि निखिल से अलग होते वक़्त, निखिल ने शादी टूटने कि वजह को नुसरत के अफेयर से जोड़ा था। निखिल ने दबे शब्दों में नुसरत के अफेयर की बात कही थी। यश और नुसरत ने कई सारी बंगाली फिल्में की और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया। दोनों ने साथ ही में हॉट फोटोशूट भी करवाया, जिसमें नुसरत काफी खूबसूरत भी नज़र आरहीं थीं। 

 

 



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment