New Update
/hindi/media/post_banners/28ETZb2MgW5p1YqXrpUK.jpg)
नुसरत ने कैसे की थीं प्रेगनेंसी की न्यूज़ शेयर?
नुसरत की प्रेगनेंसी की न्यूज़ सभी जगह फेल चुकी थी जिसके बाद इन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बेली दिखाई। नुसरत जहाँ ने पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रेगनेंसी की फोटो वाला केक की फोटो भी शेयर की थी।
नुसरत जहाँ की रिलेशनशिप कैसी है?
नुसरत और इनके पति के रिश्ते में कुछ परेशानी चल रही थी जिसके बाद इनकी प्रेगनेंसी की न्यूज़ सामने आयी है। इनके हस्बैंड निखिल जैन ने एक बार स्टेटमेंट में कहा था कि यह दोनों अलग हो रहे हैं।
इसके अलावा जैन ने एक स्टेटमेंट यह भी दिया था कि इन दोनों ने तुर्किश मैरिज रेगुलेशन के हिसाब से शादी की है और यह इंडिया में रजिस्टर नहीं है स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत।
इनकी रिलेशनशिप में दरार के बाद से कई फैंस ने जहाँ का नाम BJP के मेंबर यश दासगुप्ता के साथ भी जोड़ा था। लोग इनकी शादी रिश्ते और प्रेगनेंसी के बीच भी शक करते हैं ।
नुसरत जहाँ जिनकी हाल में ही शादी हुई थी जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। यह इनका शादी के बाद पहला बच्चा होगा और यह अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं। इन्होंने बिजनेसमैन निखिल जैन से 2019 में शादी की थी। इसके बाद इन्होंने इस साल जून में बताया था की इंडियन लॉ के हिसाब से इनकी शादी वैलिड नहीं है।