Nusrat Jahan Delivery : नुसरत जहाँ जल्द ही देंगी अपने पहले बच्चे को जन्म, हुई अस्पताल में भर्ती

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

नुसरत ने कैसे की थीं प्रेगनेंसी की न्यूज़ शेयर?


नुसरत की प्रेगनेंसी की न्यूज़ सभी जगह फेल चुकी थी जिसके बाद इन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बेली दिखाई। नुसरत जहाँ ने पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रेगनेंसी की फोटो वाला केक की फोटो भी शेयर की थी।
Advertisment

नुसरत जहाँ की रिलेशनशिप कैसी है?


नुसरत और इनके पति के रिश्ते में कुछ परेशानी चल रही थी जिसके बाद इनकी प्रेगनेंसी की न्यूज़ सामने आयी है। इनके हस्बैंड निखिल जैन ने एक बार स्टेटमेंट में कहा था कि यह दोनों अलग हो रहे हैं।
Advertisment

इसके अलावा जैन ने एक स्टेटमेंट यह भी दिया था कि इन दोनों ने तुर्किश मैरिज रेगुलेशन के हिसाब से शादी की है और यह इंडिया में रजिस्टर नहीं है स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत।
Advertisment

इनकी रिलेशनशिप में दरार के बाद से कई फैंस ने जहाँ का नाम BJP के मेंबर यश दासगुप्ता के साथ भी जोड़ा था। लोग इनकी शादी रिश्ते और प्रेगनेंसी के बीच भी शक करते हैं ।
Advertisment

नुसरत जहाँ जिनकी हाल में ही शादी हुई थी जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। यह इनका शादी के बाद पहला बच्चा होगा और यह अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं। इन्होंने बिजनेसमैन निखिल जैन से 2019 में शादी की थी। इसके बाद इन्होंने इस साल जून में बताया था की इंडियन लॉ के हिसाब से इनकी शादी वैलिड नहीं है।
न्यूज़