Omiron Cases In India On 14 December: इंडिया में ओमीक्रोन के 4 नए मामले दिल्ली से निकले

author-image
Swati Bundela
New Update


इंडिया में ओमीक्रोन आने के बाद से सरकार बूस्टर डोज़ को लेकर तेज़ी से सोच रही है। यह ओमीक्रोन कोरोना का एक नया खतरनाक वैरिएंट है और यह साउथ अफ्रीका से निकला है।


Omiron Cases In India On 14 December


Advertisment

दिल्ली में ओमीक्रोन के 4 नए मामले सामने आये हैं। दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन का कहना है कि सभी पेशेंट के सिम्टम्स नार्मल हैं और यह स्थिर कंडीशन में हैं। दिल्ली में कुल 6 मामले है और इन में से एक पेशेंट डिस्चार्ज हो चुका है।

इसके अलावा कई और स्टेट्स में भी कोरोना के नए वैरिएंट सामने आए जैसे कि सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 20 मामले, गुजरात में 4, राजस्थान में 9, कर्णाटक में 3, केरला में 1 और आंध्र में 1। कोरोना के कुल मामले आज 5,784 देखे गए हैं और 252 लोगों की डेथ हुई है।

ओमीक्रोन कहाँ तक फैल चुका है?

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) का कहना है, अभी तक 63 देशों में ओमाइक्रोन के मामले पाए गए हैं और यह वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा तेजी में फेल रहा है। WHO ने यह भी कहा कि, ओमाइक्रोन डेल्टा वेरिएंट से कम खतरनाक है लेकिन अभी तक यह क्लियर नहीं है कि नया वेरिएंट इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है, और ओमाइक्रोन वेरिएंट कोविड -19 के टीकों की इफेक्टिवनेस को कम कर सकता है। ओमाइक्रोन के बढ़ते मामले एक चिंता का विषय जरूर बनता जा रहा है।

Advertisment

WHO ने अभी तक कोरोना के 4 वैरिएंट्स बताए हैं पहला है उल्फा / UK वैरिएंट, बेटा / साउथ अफ्रीका वैरिएंट, गामा / ब्राज़ील वैरिएंट और डेल्टा / इंडियन वैरिएंट। अब जो यह नया वैरिएंट आया है यह किस तरीके से फैलेगा इसको लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

वैक्सीन ओमिक्रोण के खिलाफ कितनी असरदार होगी?

भारत बायोटेक का कहना है कि इनकी बनाई गयी कोवैक्सीन वुहान के ओरिजिनल कोरोना वायरस के खिलाफ बनाई गयी थी। इसका मतलब है कि यह इसके वैरिएंट पर भी जहाँ तक है असरदार होगी। इसके अलावा यह नई वैरिएंट के लिए लगातार रिसर्च कर रहे हैं। जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन का कहना है कि यह इनकी वैक्सीन को नए वारेंट के लिए असरदार मानते हैं। यह एक अकेले ऐसे मैन्युफैक्चरर हैं जो अपनी वैक्सीन के लिए खिलाफ कॉंफिडेंट हैं।





सेहत न्यूज़