Advertisment

रश्मि सामंत: Oxford Student Union Presidency जीतने वाली पहली भारतीय महिला

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment
रश्मि सामंत को 3708 वोटों में से 1966 वोट मिले जो अन्य तीनों उम्मीदवारों के टोटल वोट से ज्यादा थे।

https://twitter.com/UKinBengaluru/status/1360475722217881602?s=20
Advertisment

रश्मि सामंत ने राष्ट्रपति-चुनाव से पहले अपने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मेरा प्रमुख लक्ष्य सिर्फ इतना है कि मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि हर छात्र, चाहे उनकी पहचान और बैकग्राउंड कुछ भी हो, उन्हें ये जगह अपनी लगे।"

रश्मि सामंत कौन है?

Advertisment

सामंत Linacre College की वूमेन रिप्रेजेन्टेटिव हैं। उन्होंने भारत के स्टूडेंट काउन्सिल में Sabbatical Officer का पद भी संभाला हैं। उन्होंने अपनी शुरुवाती पढ़ाई Manipal और Udup से पूरी की। अपने मास्टर्स के लिए ऑक्सफोर्ड जाने से पहले उन्होंने Manipal Institute of Technology से Mechanical Engineering में ग्रेजुएशन कम्पलीट की।
Advertisment

रश्मि के माता - पिता मणिपाल (Manipal) के रहने वाले है ,पिता दिनेश सामंत परकला में बिजनसमैन हैं जबकि मां वत्सला होममेकर हैं। MIT के एक बयान के अनुसार, institutes में, वह अपने लीडरशिप स्किल्स और उत्साही स्वभाव के लिए जानी जाती थी। वह MIT, मणिपाल में Student Council की Technical Secretary भी रह चुकी है, और इंस्टिट्यूट में कई रचनात्मक गतिविधियों की शुरुआत करने में सहायक थी।

Oxford Student Union Indian female president रश्मि सामंत का 4 मुख्य लक्ष्य है : डीकोलोनाइजेशन और समावेशिता (inclusivity), सभी के लिए COVID इंटरवेंशंस, अच्छी क्वॉलिटी वाले मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों (mental health resources) तक पहुंच, और यूनिवर्सिटी का विघटन (decarbonising) करना।
इंस्पिरेशन Oxford Student Union Indian female president
Advertisment