जानिए कौन हैं पाकिस्तानी ऐक्टर Humaira Asghar जिनकी अपने ही घर में मिली लाश

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हुमैरा असगर की लाश उनके कराची स्थित घर में मिली। हुमैरा असगर रियलिटी शो 'तमाशा घर' जैसी लोकप्रिय सीरीज़ से दर्शकों का दिल जीत चुकी थीं। वह कराची में अकेले एक फ्लैट में रह रही थीं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Humaira Asghar found dead

Photograph: (Aaj Tak)

Pakistani Actress Humaira Asghar Found Dead in Her Karachi Apartment: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हुमैरा असगर की लाश उनके कराची स्थित घर में मिली। हुमैरा असगर रियलिटी शो 'तमाशा घर' जैसी लोकप्रिय सीरीज़ से दर्शकों का दिल जीत चुकी थीं। वह कराची में अकेले एक फ्लैट में रह रही थीं। मंगलवार को, उनकी मौत के लगभग तीन हफ्ते बाद, उनके घर से उनकी लाश बरामद की गई। उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आइए इस खबर की पूरी तरह से जानते हैं-

Advertisment

जानिए कौन हैं पाकिस्तानी ऐक्टर Humaira Asghar जिनकी अपने ही घर में मिली लाश 

पाकिस्तानी एक्टर और रियलिटी टीवी स्टार हुमैरा असगर की लाश कराची में उनके घर से बरामद की गई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। उनका शव बुरी तरह सड़ चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत को कई दिन बीत चुके थे। हुमैरा पिछले 7 सालों से कराची में अकेली रह रही थीं।

पुलिस ने क्या बताया?

Advertisment

DIG सैयद असद राजा ने लोकल मीडिया को बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अधिकारी उनके अपार्टमेंट पहुंचे थे। पुलिस ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंत में जब दरवाजा तोड़ा गया, तो हुमैरा असगर की लाश घर के अंदर मिली। फिलहाल उनकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। प्राथमिक जांच में इसे नेचुरल डेथ मानकर देखा जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

एक्टर, मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार

हुमैरा असगर एक मशहूर पाकिस्तानी एक्टर थीं, जिनका जन्म लाहौर में हुआ था। एक्टिंग के अलावा वह एक सफल मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार भी थीं। 

Advertisment

हुमैरा ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में मॉडलिंग से की। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा और कई शोज में काम किया। 2015 में उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म 'जालिबी' थी। इसके बाद 2021 में 'लव वैक्सीन' नाम की फिल्म में नजर आईं। 2022 में हुमैरा ने रियलिटी शो 'तमाशा घर' में भाग लिया, जो फॉर्मेट के लिहाज़ से भारत के 'बिग बॉस' जैसा था। इस शो के जरिए उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया और टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई।