Advertisment

कौन हैं पाम कौर? 160 साल में HSBC की पहली महिला CFO

HSBC बैंक ने भारतीय मूल की फाइनेंसर पाम कौर को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है। वे बैंक के 160 साल के इतिहास में इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला हैं।

author-image
Priya Singh
New Update
Who Is Pam Kaur

Pam Kaur First Female Indian Origin CFO of HSBC: HSBC होल्डिंग्स ने भारतीय मूल की फाइनेंसर पाम कौर को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है। जॉर्जेस एल्हेडरी की जगह लेने वाली वे बैंक के 160 साल के इतिहास में इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला हैं। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 60 वर्षीय कौर 1 जनवरी, 2025 से निदेशक मंडल की कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम करेंगी।

Advertisment

पाम कौर के करियर की उपलब्धियाँ

यूनाइटेड किंगडम में रहने वाली पाम कौर के पास चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय से वित्त में MBA और B.Com (ऑनर्स) की डिग्री है। अर्न्स्ट एंड यंग (EY) में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में योग्यता प्राप्त की और सिटीबैंक में आंतरिक लेखा परीक्षा में अपना करियर शुरू किया। बैंकिंग में उनका चार दशकों से अधिक का शानदार करियर रहा है।

कौर ने कई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, जिसमें ड्यूश के लिए ग्लोबल हेड ऑफ़ ग्रुप ऑडिट, रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड ग्रुप पीएलसी में रीस्ट्रक्चरिंग एंड रिस्क डिवीज़न के सीएफओ और सीओओ और लॉयड्स टीएसबी में कंप्लायंस और एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग के ग्रुप हेड शामिल हैं।

Advertisment

कौर ने सिटीग्रुप इंटरनेशनल में चीफ कंप्लायंस ऑफिसर और सिटीग्रुप के ग्लोबल कंज्यूमर ग्रुप के लिए कंप्लायंस के ग्लोबल डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। वह वर्तमान में एबर्डन पीएलसी के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य करती हैं। वह इंग्लैंड और वेल्स में द इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की फेलो सदस्य हैं।

कौर अप्रैल 2013 में ड्यूश बैंक से HSBC में ग्रुप हेड ऑफ़ इंटरनल ऑडिट के रूप में शामिल हुईं। जनवरी 2020 में वह HSBC में ग्रुप चीफ रिस्क ऑफिसर बनीं और जून 2021 में उन्होंने कंप्लायंस की जिम्मेदारी संभाली। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि CFO के तौर पर उन्हें £803,000 (₹8.3 करोड़) का वार्षिक बेस सैलरी मिलेगी।

कौर £1,085,000 (₹8.7 करोड़) के निश्चित वेतन भत्ते और £80,300 (₹64 लाख) के पेंशन भत्ते की भी हकदार हैं। उन्हें विवेकाधीन परिवर्तनीय वेतन भी मिलेगा, जिसमें उनके बेस सैलरी का 215 प्रतिशत तक का वार्षिक प्रोत्साहन पुरस्कार और उनके बेस सैलरी का 320 प्रतिशत तक का दीर्घकालिक प्रोत्साहन पुरस्कार शामिल है।

Advertisment

अपने लिंक्डइन प्रोफाइल में, पाम कौर ने खुद को "विविधता और समावेशन का उत्साही समर्थक" और एचएसबीसी के 'एम्ब्रेस' कर्मचारी नेटवर्क का वैश्विक प्रायोजक बताया है, जिसका उद्देश्य दुनिया भर में ऋणदाता के 225,000 कर्मचारियों के बीच अधिक विविध जातीय और बहुसांस्कृतिक कार्यबल को आकर्षित करने, बनाए रखने और संलग्न करने में मदद करना है।

first female
Advertisment