PM Modi Makes Podcast Debut with Nikhil Kamath: प्रधानमंत्री मोदी ने 9 जनवरी 2025 को अपना पॉडकास्ट डेब्यू Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ किया। गुरुवार को इसका टीजर रिलीज हुआ है लेकिन एपिसोड की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है। पीएम मोदी ने X पर पॉडकास्ट का ट्रेलर शेयर किया और लिखा कि मुझे आशा है कि आप भी इसे उतना एंजॉय करेंगे, जितना हमें इसे बनाने में आया है।
Prime Minister @narendramodi participates in podcast by entrepreneur Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio)
— PIB India (@PIB_India) January 10, 2025
Read here: https://t.co/iSYGUu1nDI https://t.co/aE9QrOhPgh
जानिए कौन हैं Nikhil Kamath जिनके साथ PM मोदी ने किया अपना पहला पॉडकास्ट
कौन हैं Nikhil Kamath
निखिल एंटरप्रेन्योर, ट्रेंडर और इन्वेस्टर हैं। उनकी पहचान Zerodha के को-फाउंडर के रूप में बनी जो भारत के सबसे बड़े रीटेल स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफार्मों में से एक है। इसके साथ ही उन्हें ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी, ट्रू बीकन के को-फाउंडर के लिए जाना जाता है। बैकग्राउंड की बात करें तो कर्नाटक के शिमोगा में 1986 को कामथ का जन्म हुआ।उनके पिता रघुराम कामथ कैनरा बैंक में काम करते थे और उनकी माँ रेवती एक कुशल वीणा प्लेयर थीं।फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2024 के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 3.1 बिलियन डॉलर है। निखिल ने 2010 में Zerodha की शुरुआत की और आज उनकी कंपनी भारत की सबसे बड़ी रिटेल ब्रोकरेज फर्म है। उनके पॉडकास्ट का नाम 'People By WTF' है जिसका 6 एपिसोड PM मोदी के साथ है। 2020 में कामथ ने 'ट्रू बीकन' और 2021 में Gruhas की सह-स्थापना की।
पॉडकास्ट की मुख्य बातें
निखिल ने पॉडकास्ट की शुरुआत में कहा कि वह बातचीत के दौरान घबराहट महसूस कर रहे हैं। उन्हें PM के साथ बात करना कठिन महसूस हो रहा है। PM इसके जवाब देते हुए कहते हैं कि वह पॉडकास्ट पहली बार कर रहे हैं और उन्हें नहीं पता कि आपके दर्शकों को यह कैसा लगेगा। कामथ ने लीडरशिप चुनौतियों पर चर्चा करते हुए राजनीति और उद्यमशीलता के बीच समानताएं खींचने का प्रयास किया। उन्होंने कहा राजनीति और उद्यमशीलता (Entrepreneurship) में बहुत सारी समानताएं हैं जिसके बारे में आज तक कभी किसी ने बात ही नहीं की है।
People with The Prime Minister Shri Narendra Modi | Ep 6 Trailer@narendramodi pic.twitter.com/Vm3IXKPiDR
— Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) January 9, 2025
कामथ ने PM से कहा कि मुझे माफ करना अगर मेरी हिन्दी ज्यादा अच्छी न हो। PM ने हँसकर कहा, "हम दोनों की ऐसी ही चलेगी"।
मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान दिए गए एक भाषण को याद किया, जिसमें उन्होंने गलतियाँ करने की बात स्वीकार की थी और अपनी मानवता पर जोर देते हुए कहा था, "गलतियाँ होती हैं। मैं इंसान हूँ, भगवान नहीं।"
राजनीति में युवा टैलेंट के ऊपर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति में मिशन की जगह 'एंबीशन' लेकर आना चाहिए।
दुनिया में बढ़ते युद्धों के उपर PM ने कहा कि "हम न्यूट्रल नहीं है बल्कि वह शांति के पक्ष में है"। निखिल ने जब पूछा कि पीएम का दूसरा टर्म पहले टर्म से कैसे अलग था तो इस पर पीएम ने कहा कि पहले टर्म में लोग उन्हें समझने की कोशिश कर रहे थे और वे दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहे थे।