PM In France: प्रधानमंत्री मोदी ने मार्सिले पहुंचकर वीर सावरकर को भेंट की श्रद्धांजलि

पेरिस एआई समिट के बाद पीएम मोदी 11 फरवरी, 2025 को मार्सिले पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वे कई जगहों का दौरा करेंगे।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Women In Science

File Image

PM Modi paid homage to Indian freedom fighter Veer Savarkar: पेरिस एआई समिट के बाद पीएम मोदी 11 फरवरी, 2025 को मार्सिले पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी। कॉलोनियल काल के दौरान वीर सावरकर ने 1910 में मार्सिले में ब्रिटिश हिरासत से भागने की कोशिश की थी। इसके साथ ही Indian Consulate का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे कई जगहों का दौरा करेंगे।

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने मार्सिले पहुंचकर वीर सावरकर को भेंट की श्रद्धांजलि

PM मोदी ने अपने मार्सिले का अनुभव X पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, "मार्सिले में उतरे। भारत की स्वतंत्रता की खोज में इस शहर का विशेष महत्व है। यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसपूर्वक भागने का प्रयास किया था। मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने मांग की थी कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में न सौंपा जाए"।

Advertisment

PM मोदी मार्सिले में राष्ट्रपति मैक्रोन के साथ, आज एक नए इंडियन Consulate का उद्घाटन करेंगे। इसके उद्देश्य भारत और फ्रांस के बीच लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करना है। इसके अलावा PM इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) प्रोजेक्ट का दौरा करेंगे और वर्ल्ड वार में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को मजारग्यूज वाॅर सिमेट्री में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

PM ने लिखा, "राष्ट्रपति मैक्रों और मैं कुछ देर पहले मार्सिले पहुंचे। इस यात्रा में भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहां जिस भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया जा रहा है, उससे लोगों के बीच आपसी संपर्क और मजबूत होगा। मैं प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करूंगा।

Advertisment

वीर सावरकर का इतिहास 

यह बात 1910 की है जब कॉलोनियल काल चल रहा था। वीर सावरकर की लंदन में गिरफ्तारी की गई। उन्हें कैदी बनाकर भारत लिजाया जा रहा था। जब जहाज फ्रांस के मार्सिले शहर में उतरा तो उन्होंने समुद्र में शलांग लगा दी और तैरकर उसे पार किया। ऐसे में फ्रांस में ब्रिटिश पुलिस ने उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया। फ्रांस के अधिकारियों ने वीर सावरकर की गिरफ्तारी का विरोध किया।

 

Modi France PM Swatantrya Veer Savarkar Veer Savarkar