New Update
/hindi/media/post_banners/d9o2lB2Lpn3EmQhYEE9u.jpg)
क्या पूनम पांडेय ने इससे पहले डोमेस्टिक वायलेंस की रिपोर्ट दर्ज करवाई है?
पूनम ने इससे पहले भी एक बार गोवा में इनके हस्बैंड के खिलाड़ ऐसी ही कम्प्लेन लिखवाई थी और कहा था कि इनके हनीमून के वक़्त इनके पति ने इनके ऊपर हाँथ उठाया था। सैम और पूनम ने पिछले साल सितम्बर में ही शादी की थी। इससे पहले यह काफी लम्बे वक़्त से साथ में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। उसी वक़्त पूनम ने जब यह हनीमून पर गए थे इनके हस्बैंड सैम के खिलाफ पहली बार कम्प्लेन फाइल की थी कहा था कि इनको डराया गया है और सेक्सुअली असाल्ट किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में क्या कार्यवाही की है?
इस बार पूनम को इनकी आँख, चेहरे और सर पर कई तरीके कि चोटें आयी हैं। यह बांद्रा पुलिस स्टेशन गयी थीं और इनके हस्बैंड के खिलाफ प्रॉपर कम्प्लेन फाइल की थी। पूनम ने जैसी ही कम्प्लेन फाइल की थी वैसे ही इनके हस्बैंड को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। कम्प्लेन फाइल करने के बाद से पूनम सिटी हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
पिछली बार का पूनम और सैम का केस बंद कैसे हुआ था?
इस पर सैम के कहना था कि किस रिलेशनशिप में लड़ाई झगडे नहीं होते हैं और फिर यह साथ में आ गए थे। पूनम का कहना है कि हर बार यह मेरे ऊपर हाँथ उठाने के बाद रोने लगते हैं जिसके कारण से इन्हे समझ नहीं आता है कि अब क्या करें और इसके कारण पिछली बार केस बंद हो गया था। सैम का पूरा नाम सैम अहमद है।
पूनम का कहना है कि पिछली बार जब इन्होंने केस फाइल किया था तब इनके हस्बैंड सैम ने इनसे वादा किया था कि अब ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा और यह अब इनको अच्छे तरीके से रखेंगे लेकिन यह फिर पलट गए और वही मार पीट शुरू कर दी। एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने यह तक बताया था कि इनको डोमेस्टिक वायलेंस के कारण से ब्रेन हेमरेज होने लगा है।