Prajakta Koli बनीं TIME 100 क्रिएटर्स लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय, जय शे‍टी को किया जॉइन

प्राजकता कोली ने डिजिटल वर्ल्ड में भारत का नाम रोशन कर दिया है। यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कंटेंट क्रिएटर और एक्टर प्राजक्ता कोली को TIME की 100 Most Influential Digital Creators की लिस्ट में शामिल किया गया है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Prajakta Koli Named Among TIME 100 Digital Creators of 2025

Photograph: (Instagram/MostlySane)

Prajakta Koli Named Among TIME 100 Digital Creators of 2025: प्राजकता कोली ने डिजिटल वर्ल्ड में भारत का नाम रोशन कर दिया है। यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कंटेंट क्रिएटर और एक्टर प्राजक्ता कोली को TIME की 100 Most Influential Digital Creators की लिस्ट में शामिल किया गया है।वे इस लिस्ट में शामिल होने वाली पहली और एकमात्र भारतीय हैं। TIME की यह सूची हर साल दुनिया भर के सबसे प्रभावशाली डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को पहचान देती है। 2025 की इस लिस्ट में ब्रिटिश लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर जय शेट्टी, टेक यूट्यूबर मार्केस ब्राउनली (MKBHD) और फेमस टिकटॉक स्टार चार्ली डेमेलियो जैसे अंतरराष्ट्रीय नाम शामिल हैं।

Advertisment

Prajakta Koli बनीं TIME 100 क्रिएटर्स लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय, जय शे‍टी को किया जॉइन

प्राजक्ता कोली ने कहा, "टाइम की पहली टाइम 100 क्रिएटर्स लिस्ट में पहली इंडियन क्रिएटर के रूप में चुने जाने पर मुझे बहुत हैप्पी और मीनिंगफुल फील हुआ है। यह अवॉर्ड मेरे जर्नी और सच्ची स्टोरीटेलिंग की पावर को दिखाता है। मैं हमेशा बिलीव करती हूं कि क्रिएटर्स के पास पॉजिटिव चेंज लाने का चांस होता है। दुनिया की इन्फ्लुएंशियल आवाजों के साथ चुने जाने से मैं क्लाइमेट चेंज, एजुकेशन या अपनी कंटेंट से लोगों के चेहरे पर स्माइल लाने जैसे गोल्स के लिए अपनी वॉयस और स्ट्रॉन्ग करूंगी।"

Advertisment

एंटरटेनमेंट कैटेगरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिएटर्स के साथ प्राजक्ता का नाम शामिल 

प्राजक्ता कोली न केवल कंटेंट क्रिएटर हैं, बल्कि एक ऐक्टर, लेखिका और एक्टिविस्ट भी हैं। वह एकमात्र भारतीय हैं जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से क्रिएटर्स को चुना गया है। प्राजक्ता कोली का नाम एंटरटेनमेंट कैटेगरी में शामिल हुआ है। इस लिस्ट में उनके अलावा कई बड़े नाम शामिल हैं।

2015 में MostlySane से की Youtube की शुरुआत 

Advertisment

प्राजक्ता कोली ने अपनी शुरुआत 2015 में की थी, जब उन्होंने अपना YouTube channel लॉन्च किया। हर बीतते साल के साथ उनकी पहचान बनती गई और लोगों ने उनके काम को पसंद करना शुरू कर दिया। Time Magazine के अनुसार, वह देश की सबसे फेमस कॉमेडी क्रिएटर्स में से एक हैं। उनके YouTube चैनल का नाम "MostlySane" है। 32 वर्षीय प्राजक्ता के YouTube पर 7.29 मिलियन और Instagram पर 8.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Time के मुताबिक, उनकी सबसे पॉपुलर YouTube वीडियो "Every Family Meal Ever" है, जिसे 6.5 मिलियन व्यूज मिले।

2020 में शुरू किया एक्टिंग सफर 

Advertisment

प्राजक्ता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2020 में "Khayali Pulao" फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने Netflix के शो "Mismatched" में भी काम किया। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों "जुग जुग जियो" और "नियत" में भी अभिनय किया है। इसके अलावा, वह एक लेखिका भी हैं। उनका पहला नॉवेल "Too Good To Be True" है।

Prajakta Koli