Priyansh Arya के पहले IPL शतक पर Preity Zinta ने लिखी दिल को छू लेने वाली पोस्ट

8 अप्रैल, 2025 को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक धमाकेदार मैच हुआ जिसमें पंजाब सुपर किंग्स ने जीत हासिल की। चलिए उस खिलाड़ी और प्रीति जिंटा की रिएक्शन के बारे में पूरी खबर जानते हैं-

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Preity Zinta Share Heartwarming Post

Photograph: (X/Preity Zinta)

8 अप्रैल, 2025 को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक धमाकेदार मैच हुआ जिसमें पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की। पंजाब किंग्स की शुरुआत बहुत ही धीमी हुई थी लेकिन एक खिलाड़ी ने पूरे गेम को ही बदल कर रख दिया और पंजाब को एक और मैच जीतने में मदद की। प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में मौजूद थीं और उनके रिएक्शंस भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं। चलिए उस खिलाड़ी और प्रीति जिंटा के रिएक्शन के बारे में पूरी खबर जानते हैं-

Advertisment

Priyansh Arya के पहले IPL शतक पर Preity Zinta ने लिखी दिल को छू लेने वाली पोस्ट 

पंजाब सुपर किंग्स ने अपने ही घर में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चौथा मैच हार गई है। ऐसे में कल के मैच के बाद सभी की जुबान पर प्रियांश आर्या का नाम है जिन्होंने IPL में अपनी पहली सेंचुरी लगाई और चेन्नई सुपर किंग्स को 219 रनों का टारगेट दिया। 

Advertisment

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 

उन्होंने लिखा, "कल रात बहुत खास थी। हमने एक शानदार क्रिकेट मैच देखा, जिसमें एक दिग्गज की गर्जना और एक नए सितारे का जन्म हुआ! मैंने कुछ दिन पहले 24 साल के प्रियांश आर्या से मुलाकात की थी। वह शांत, शर्मीला और साधारण था, और पूरे समय चुप रहा।"

सेंचुरी की तारीफ की

Advertisment

उन्होंने लिखा, "कल रात PBKS बनाम CSK मैच के दौरान मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में मैं फिर उससे मिली। इस बार उसकी प्रतिभा ने सबको हैरान कर दिया। 42 गेंदों में 103 रन बनाकर उसने न सिर्फ मुझे, बल्कि पूरे भारत को चौंका दिया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया।"

Action Speak Louder Than Words

"प्रियांश आर्या, तुम पर बहुत गर्व है। तुम इस बात का शानदार उदाहरण हो कि काम बोलता है, शब्द नहीं। हमेशा मुस्कुराते रहो, चमकते रहो और मुझे व सभी दर्शकों को इतना शानदार मनोरंजन देने के लिए धन्यवाद। आने वाले कई यादगार पलों के लिए शुभकामनाएं! साड्डा स्क्वाड"

Advertisment

प्रियांश का शानदार प्रदर्शन

प्रियांश अभी 24 वर्षीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने लोकल मैच में 6 गेंद पर 6 छक्कों का रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है। ऐसे में जब टीम के ओपनर बल्लेबाज आउट हो चुके थे तो बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं की जा सकती थी लेकिन प्रियांश ने अपने खेल के दम पर टीम को अच्छे स्कोर पर पहुंचा दिया और ऐसे में प्रीति जिंटा भी खुद को रोक नहीं पाई और उनका रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Advertisment

प्रीति जिंटा टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हुईं

पंजाब और चेन्नई के बीच मैच मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला गया। प्रियांश ने सिर्फ 42 गेंदों में 103 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया। उनके शतक पर प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं। उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर प्रीति जिंटा एकदम से अपनी सीट से उछल कर जश्न मानने लगीं। ऐसे में वह पूरी खुश दिखाई दे रही थीं और स्टेडियम में प्रियांश के लिए चीयर कर रही थीं।

Advertisment
Preity Zinta IPL