PBKS को मिली हार के बाद जानिए कैसे Preity Zinta ने फैंस का दिल जीता

प्रीति जिंटा हमेशा ही आईपीएल के दौरान सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका अंदाज हमेशा ही फैंस को पसंद आता है जैसे वह अपनी टीम को हमेशा ही चीयर करती हैं

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Preity Zinta Wins Fans Heart

@PunjabKingsIPL/x.com Via OneCricket

Preity Zinta Wins Over Fans Hearts: शनिवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में एक कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में हार के बाद प्रीति जिंटा के रिएक्शन ने फैंस का दिल जीत लिया और नेटीजंस उनकी तारीफों के फूल बरसाने लगे। आपको बता दें कि शनिवार को पंजाब किंग्स को सीजन की पहली हार मिली और अभी वह प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर हैं। चलिए पूरी खबर जानते हैं-

Advertisment

PBKS को मिली हार के बाद जानिए कैसे Preity Zinta ने फैंस का दिल जीता

प्रीति जिंटा हमेशा ही IPL के दौरान सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका अंदाज हमेशा ही फैंस को पसंद आता है जैसे वह अपनी टीम को हमेशा ही चीयर करती हैं और अच्छे-बुरे टाइम में टीम का साथ देती हैं। टीम के प्रति उनका जेस्चर हमेशा ही पॉजिटिव होता है। ऐसे ही जब शनिवार को पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स से 50 रनों की हार का सामना करना पड़ा तब प्रीति जिंटा ने अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया।

पंजाब किंग्स के सरपंच श्रेयस अय्यर

Advertisment

श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और सभी का ध्यान उन पर हैं। यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद पंजाब किंग्स इस बार उनकी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचेगी और ट्रॉफी भी जरूर जीतेगी। ऐसे में जब पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा तो प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स के सरपंच यानि कप्तान श्रेयस अय्यर को गले लगाया और बड़े प्यार से उनका हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने श्रेयस की तीन बार पीठ भी थपथपाई। उनके अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया और उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

इसको लेकर पंजाब किंग्स के ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसकी कैप्शन में लिखा गया, "है जुनून"। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने प्रीति जिंटा और उनकी टीम के लिए प्यार व्यक्त किया। एक यूजर ने लिखा 'प्रीति जिंटा आईपीएल की बेस्ट ऑनर हैं।'' अन्य यूजर ने कहा, ''टीम हारे या जीते लेकिन प्रीति जिंटा मुस्कुराती रहती हैं।'' अन्य यूजर ने लिखा प्रीति जिंटा का रवैया बहुत सकारात्मक है। हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, PBKS जरूर वापसी करेगा।"

Advertisment

पंजाबी सूट ने जीता दिल 

प्रीति जिंटा ने PBKS और RR के मैच में सफेद पंजाबी सूट पहना था और दुपट्टे पर कढ़ाई थी। उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई हुई थी। वो स्टैंड में अपनी टीम को चीयर करते हुए बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उनके पंजाबी सूट और सादगी भरे लुक ने फैंस और दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

IPL Preity Zinta