10th International Women's Conference को राष्ट्रपति ने कर्नाटक में किया संबोधित

आज यानी 14 फरवरी से इंटरनेशनल वूमेन कांफ्रेंस शुरू होने जा रही है। यह कॉन्फ्रेंस 16 फरवरी तक चलेगी जिसे आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से होस्ट किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस में 60 से ज्यादा स्पीकर और 500 से ज्यादा डेलीगेट शामिल होने वाले हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
President Droupadi addressing the 10th International Women’s Conference

Image Credit: X (ANI)

President Droupadi addressed the 10th International Women’s Conference: आज यानी 14 फरवरी से इंटरनेशनल वूमेन कांफ्रेंस शुरू होने जा रही है। यह कॉन्फ्रेंस 16 फरवरी तक चलेगी जिसे आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से होस्ट किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस में 60 से ज्यादा स्पीकर और 500 से ज्यादा डेलीगेट शामिल होने वाले हैं। यह सम्मेलन भारत में कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में हो रहा है।

Advertisment

10th International Women's Conference को राष्ट्रपति ने कर्नाटक में किया संबोधित

ANI के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन के 10वें संस्करण के लिए बेंगलुरु पहुंचीं, जहां वह मुख्य अतिथि होंगी। राज्यपाल थावरचंद गहलोत और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

Advertisment

इस कांफ्रेंस को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया है कि इस पहल से न केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि हमारे देश के दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों में भी बच्चों को लाभ मिल रहा है। यह जानकर खुशी होती है कि इनमें से ज़्यादातर बच्चे पहली पीढ़ी के साक्षर हैं। हमारे बच्चों की शिक्षा से बढ़कर मानवता में कोई और निवेश नहीं है। शिक्षा में गरीबी और असमानता के चक्र को तोड़ने की शक्ति है। मैं अपने गाँव की पहली लड़की थी जिसने उच्च विद्यालय और कॉलेज की शिक्षा प्राप्त की"। 

थीम 

Advertisment

यह सम्मेलन कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में शुरू हो गया है। इस साल के लिए कॉन्फ्रेंस का थीम "जस्ट बी" है। यह गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की एक कविता से प्रेरित है। 

अध्यक्ष भानुमति नरसिम्हन 

इंटरनेशनल वूमेन कांफ्रेंस की अध्यक्ष भानुमति नरसिम्हन हैं। वह आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की बहन हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा, "यह 10वां सम्मेलन है और 50 से अधिक देशों की महिलाएँ आई हैं और बाकी सत्र हम आपके साथ साझा करेंगे, हमने एक नोट दिया है। वास्तव में, आप जानते हैं, हम हर बार अपने अंदर वही उत्साह रखते हैं, ऐसा लगता है जैसे यह पहला सम्मेलन हो..."

Advertisment

Stylish Inside Out: Fashion for a Cause

कॉन्फ्रेंस में एक फैशन सेगमेंट होने जा रहा है जहां पर देश के टॉप डिजाइनर जैसे सब्यसाची, राहुल मिश्रा, मनीष मल्होत्रा ​​और रॉ मैंगो सहित कई कलाकार अपने शानदार डिजाइन पेश करेंगे।

Advertisment

ANI के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा इस कांफ्रेंस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे हेमा मालिनी, शर्मिला टैगोर, सोनाक्षी सिन्हा और सारा अली खान आदि पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही बिजनेस लीडर राधिका और कनिका टेकरीवाल भी इस कांफ्रेंस में हिस्सा ले सकते हैं।

Present President Of India President Draupadi Murmu President Droupadi Murmu President