France में प्रधानमंत्री मोदी ने आज AI Action Summit को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा पर हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने एलिसी पैलेस में प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की और उनकी तरफ से डिनर की मेजबानी की गई।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Women In Science

Image Credit: DD News

Prime Minister Narendra Modi addressed the AI Action Summit in France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस के ग्रैंड पैलेस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। वह फ्रांस की यात्रा पर हैं। पेरिस के ओर्ली एयरपोर्ट पर भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने एलिसी पैलेस में प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की और उनकी तरफ से डिनर की मेजबानी की गई। यह यात्रा कई कारणों से महत्वपूर्ण है और आने वाले समय में भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक संबंध मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। 

Advertisment

France में प्रधानमंत्री मोदी ने आज AI Action Summit को किया संबोधित

फ्रांस में प्रधानमंत्री मोदी ने AI Action Summit को संबोधित करते हुए कहा, 'AI पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहाँ तक कि हमारे समाज को नया आकार दे रहा है। AI इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है'। इस तरह उन्होंने AI के इकोनामी, सिक्योरिटी और सोसाइटी के ऊपर प्रभाव के बारे में जोर दिया।

Advertisment

AI को उदहारण से समझाया

Advertisment

AI अभूतपूर्व पैमाने और गति से विकसित हो रहा है तथा इसे और भी तेजी से अनुकूलित और तैनात किया जा रहा है- PM मोदी 

PM ने कहा, "हमें साइबर सुरक्षा, दुष्प्रचार और डीपफेक से संबंधित चिंताओं का समाधान करना होगा"।

Advertisment

उन्होंने कहा, "नौकरियों का खत्म होना एआई का सबसे भयावह व्यवधान है, लेकिन इतिहास ने दिखाया है कि तकनीक के कारण काम खत्म नहीं होता, केवल उसका स्वरूप बदलता है''।

Governing का तात्पर्य सभी के लिए पहुंच सुनिश्चित करना भी है, विशेष रूप से वैश्विक दक्षिण में- PM मोदी 

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत ने बहुत कम लागत पर 1.4 अरब से अधिक लोगों के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का सफलतापूर्वक निर्माण किया है"।

Advertisment

पेरिस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने X पर लिखा, पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे मित्र @NarendraModi! आपसे मिलकर खुशी हुई प्रिय @VP Vance! AI एक्शन समिट के लिए हमारे सभी भागीदारों का स्वागत है। चलिए काम पर लग जाते हैं!

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा डिनर होस्ट किया गया 

Advertisment

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी का डिनर पर स्वागत किया; दोनों ने गर्मजोशी से गले मिलकर एक-दूसरे से मुलाकात की और कुछ पल बिताए।

भारतीयों से फ्रांस में की मुलाकात 

AI समिट को होस्ट किया 

आज यानी 11 फ़रवरी को PM मोदी की तरफ से AI समिट होस्ट किया गया। प्रधानमंत्री ने ग्रैंड पैलेस में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ AI Action Summit की सह अध्यक्षता की। इससे पहले यह समिट यूके (ब्लेचली पार्क, नवंबर 2023) और दक्षिण कोरिया (सियोल, मई 2024) में आयोजित की गई है।

इस यात्रा में फ्रांस और भारत के रक्षा संबंधों में भी नया मोड़ देखने को मिल सकता है क्योंकि भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल-एम लड़ाकू जेट और 3 स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन की खरीद से जुड़े संभावित समझौते हो सकते हैं।

USA का दौरा करेंगे 

इस यात्रा के बाद प्रधानमंत्रियों USA का दौरा दो दिन के लिए करेंगे क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन्हें निमंत्रण भेजा है। यह राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ प्रधानमंत्री मोदी की जनवरी में उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत और शपथ ग्रहण के बाद पहली मुलाकात होगी। प्रधानमंत्री मोदी पहले कार्यकाल में उनके साथ काम कर चुके हैं।

बैस्टिल दिवस

प्रधानमंत्री का फ्रांस में यह सातवां द्वारा है। इससे पहले 2023 में बैस्टिल दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर फ्रांस गए थे।

america France pm modi PM मोदी