जानिए 92 साल में पहली बार हिंदुस्तान यूनिलीवर की महिला CEO बनीं प्रिया नायर के बारे में

प्रिया नायर जल्द ही हिंदुस्तान यूनिलीवर की नई CEO और MD बनने जा रही हैं। वह 1 अगस्त से अपना कार्यभार संभालेंगी। इससे पहले प्रिया कंपनी के ब्यूटी और वेलबीइंग डिविजन में कई सीनियर पदों पर काम कर चुकी हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Priya Nair Becomes Hindustan Unilever First Woman CEO in 92 Years

Photograph: (HUL)

Priya Nair Becomes Hindustan Unilever First Woman CEO in 92 Years: प्रिया नायर को हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की अगली CEO और MD नियुक्त किया गया है। कंपनी के 92 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई महिला इस अहम पद पर पहुंची है। अभी प्रिया यूनिलीवर में ब्यूटी और वेलबीइंग डिविजन की प्रेसिडेंट हैं। वह 1 अगस्त 2025 से मौजूदा CEO रोहित जावा की जगह लेंगी। इसके साथ ही वह HUL के बोर्ड में शामिल होंगी और यूनिलीवर के ग्लोबल लीडरशिप एग्जीक्यूटिव (ULE) की सदस्य बनी रहेंगी।

Advertisment

जानिए 92 साल में पहली बार हिंदुस्तान यूनिलीवर की महिला CEO बनीं प्रिया नायर के बारे में

प्रिया नायर 1995 में HUL से जुड़ी थीं और तब से उन्होंने ब्यूटी, वैलनेस और होम केयर जैसे कई ब्रांड्स के विकास में अहम भूमिका निभाई है। हिंदुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि प्रिया, भारतीय बाजार की गहरी समझ और अपने बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड के साथ एचयूएल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।"

Advertisment

प्रिया नायर कौन हैं?

प्रिया नायर ने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अकाउंट्स एंड स्टैटिस्टिक्स में BCom और सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे से मार्केटिंग में MBA किया है। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में एक प्रोग्राम के लिए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में भी पढ़ाई की है।

कई जिम्मेदारियां पर किया है काम

Advertisment

HUL में, प्रिया नायर ने कई अहम जिम्मेदारियाँ संभाली हैं। करियर की शुरुआत में उन्होंने Dove, Rin और Comfort जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए कस्टमर रिसर्च और ब्रांड मैनेजमेंट का काम किया। इसके बाद उन्होंने लॉन्ड्री प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग संभाली और फिर ओरल केयर, डिओडरेंट्स और कस्टमर डेवेलपमेंट जैसे क्षेत्रों में भी काम किया।

यूनिलीवर में बड़ी भूमिका

नायर ने HUL के पश्चिम भारत में कस्टमर डेवेलपमेंट की जनरल मैनेजर के तौर पर काम किया। इसके बाद वह साउथ एशिया में होमकेयर और ब्यूटी एंड पर्सनल केयर डिविजन की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनीं। 2022 में उन्हें यूनिलीवर की ब्यूटी और वेलबीइंग यूनिट की ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर बनाया गया। फिर 2023 में वह इसी डिविजन की प्रेसिडेंट बनीं।

Advertisment

इंडस्ट्री संगठनों के साथ मिलकर किया काम

Exchange4Media के मुताबिक, प्रिया नायर भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) की बोर्ड मेंबर भी रही हैं। उन्होंने कई सरकारी संगठनों के साथ मिलकर पब्लिक-प्राइवेट प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। वह मोबाइल मार्केटिंग एसोसिएशन (MMA) इंडिया जैसी संस्थाओं से भी जुड़ी रही हैं।