New Update
/hindi/media/post_banners/Bl5ix9Ggk6IHbtXznzaj.jpg)
प्रियामणि और मुस्तफा की लव स्टोरी के बारे में 7 बातें
1. जानकारी के अनुसार अभिनेत्री प्रियामणि और मुस्तफा राज की पहली मुलाकात बैंगलोर में एक आईपीएल मैच के दौरान हुई थी। यह एक ऑफिस मीटिंग थी, क्योंकि प्रियामणि टूर्नामेंट खेलने वाली टीमों में से एक की ब्रांड एंबेसडर थीं। जबकि मुस्तफा राज टूर्नामेंट के इवेंट मैनेजर थे।
2. इसके बाद वे दोनों केरल में मिले थे। दोनों अच्छे दोस्त बन गए और दोस्ती चार साल तक चली। वही इस दौरान दोनों एक दूसरे को काफी पसंद भी करने लगे थे। उन दोनों की एक दूसरे के साथ की क्लिप्स भी वायरल हुई थी।
3. मुस्तफा ने प्रियामणि को लोकप्रिय डांस रियलिटी शो, डी फॉर डांस के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में पर प्रपोज किया था। जिसके बाद उन दोनों ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया था।
4. उन दोनों ने 27 मई 2016 को सगाई कर ली थी। वही प्रियामणि और मुस्तफा के करीबी परिवार और रिश्तेदारों ही सिर्फ शामिल थे।
5. उन दोनों की इच्छा थी कि उनकी शादी बहुत सरल तरीके से हो। इस इच्छा को पूरा करते हुए, दोनों ने 23 अगस्त, 2017 को शादी कर ली थी।
6. प्रियामणि हमेशा अपने पति की शादी के बाद उनके करियर को समर्थन देने की तारीफ करती हैं। उसने यह भी कहा कि वह घर और काम दोनों में उनकी मदद करते हैं।
7. दोनों कपल को यात्रा करने का शौक है। इसीलिए अक्सर दुबई, इंडोनेशिया और लंदन की अपनी यात्राओं के इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हैं।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us