New Update
प्रियंका चोपड़ा भी करेंगी शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ की लीड कास्ट की आर्थिक मदद : ‘बिट्टू’ शॉर्ट फिल्म के लीड रोल के लिए हिमांचल प्रदेश की दो लोकल लड़कियों को कास्ट किया गया था। इन दो लड़कियों का नाम - रानी और रेनू कुमारी है।
आज इंडियन वुमन राइज़ींग (Indian Women Rising), और ‘बिट्टू’ फिल्म से जुड़े कई बड़े नाम जैसे - एकता कपूर, ताहिरा कश्यप और गुनीत मोंगा ने एक एनजीओ के साथ मिलकर एक वर्चुअल ईवेंट (virtual event) किया। इस ईवेंट का आयोजन बिट्टू की लीड कास्ट 'रानी और रेनू' की शिक्षा के लिए फंड जमा करने के लिए किया गया था। प्रियंका चोपड़ा भी रानी और रेनू कुमारी की शिक्षा और उनको आगे के लिए बढ़ावा देने के लिए आगे आईं हैं।
करिश्मा देव दुबे की शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ को 93वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए लाइव एक्शन श्रेणी में लघु फिल्म में शीर्ष 10 की सूची में रखा गया है। फिल्म को ताहिरा कश्यप, एकता कपूर और गुनीत मोंगा ने ‘इंडियन वीमेन राइजिंग’ के तहत प्रस्तुत किया है। शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ को 18 फिल्म फ़ेस्टिवल से ज्यादा में सराहा जा चुका है।
इसी के साथ इस शॉर्ट फिल्म ने कई जीत भी अपने नाम की हैं। बीएफआई लंदन फिल्म फ़ेस्टिवल (BFI London Film Festival) , पाल्म स्प्रिंग्स शॉर्टफ़ेस्ट (Palm Springs Shortfest) , होलीशॉर्ट्स (HollyShorts) में भी शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ की स्क्रीनिंग की गई। इसी के साथ धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फ़ेस्टिवल (Dharamshala International Film Festival) में भी ‘बिट्टू’ को सराहा गया। दुनियाभर से ‘बिट्टू’ को ढेरों शुभकामनाएँ मिल रही हैं।
‘बिट्टू’ के ऑस्कर रेस में शामिल होने पर लेखिका और फिल्म-मेकर ताहिरा कश्यप बेहद खुश दिखीं। अपनी इस खुशी को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर एक नोट लिखकर शेयर किया था। ''बिट्टू 93वें एकेडमी पुरस्कारों की लिस्ट में टॉप 10 में है। मैं इस खबर को सुनकर बेहद खुश हुँ, क्योंकि ‘इंडियन वीमेन राइजिंग’ के तहत यह मेरी पहली फिल्म है। यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है।” इसी के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और लेखिका ताहिरा कश्यप ने शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ की पूरी डायरेक्टर टीम को भी बधाइयाँ दी।
‘बिट्टू’ एक सत्य घटना पर आधारित है। यह शॉर्ट फिल्म दो स्कूल फ़्रेंड्स की एक बेहद खूबसूरत कहानी है। फिल्म में दो लड़कियों के बीच प्यारी सी दोस्ती दिखाई गई है। साथ ही इस फिल्म में पहाड़ों के बच्चों की जीवनशैली और पहाड़ों की पृष्ठभूमि दिखाई गई है।
आज इंडियन वुमन राइज़ींग (Indian Women Rising), और ‘बिट्टू’ फिल्म से जुड़े कई बड़े नाम जैसे - एकता कपूर, ताहिरा कश्यप और गुनीत मोंगा ने एक एनजीओ के साथ मिलकर एक वर्चुअल ईवेंट (virtual event) किया। इस ईवेंट का आयोजन बिट्टू की लीड कास्ट 'रानी और रेनू' की शिक्षा के लिए फंड जमा करने के लिए किया गया था। प्रियंका चोपड़ा भी रानी और रेनू कुमारी की शिक्षा और उनको आगे के लिए बढ़ावा देने के लिए आगे आईं हैं।
करिश्मा देव दुबे की शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ को 93वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए लाइव एक्शन श्रेणी में लघु फिल्म में शीर्ष 10 की सूची में रखा गया है। फिल्म को ताहिरा कश्यप, एकता कपूर और गुनीत मोंगा ने ‘इंडियन वीमेन राइजिंग’ के तहत प्रस्तुत किया है। शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ को 18 फिल्म फ़ेस्टिवल से ज्यादा में सराहा जा चुका है।
इसी के साथ इस शॉर्ट फिल्म ने कई जीत भी अपने नाम की हैं। बीएफआई लंदन फिल्म फ़ेस्टिवल (BFI London Film Festival) , पाल्म स्प्रिंग्स शॉर्टफ़ेस्ट (Palm Springs Shortfest) , होलीशॉर्ट्स (HollyShorts) में भी शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ की स्क्रीनिंग की गई। इसी के साथ धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फ़ेस्टिवल (Dharamshala International Film Festival) में भी ‘बिट्टू’ को सराहा गया। दुनियाभर से ‘बिट्टू’ को ढेरों शुभकामनाएँ मिल रही हैं।
‘बिट्टू’ के ऑस्कर रेस में शामिल होने पर लेखिका और फिल्म-मेकर ताहिरा कश्यप बेहद खुश दिखीं। अपनी इस खुशी को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर एक नोट लिखकर शेयर किया था। ''बिट्टू 93वें एकेडमी पुरस्कारों की लिस्ट में टॉप 10 में है। मैं इस खबर को सुनकर बेहद खुश हुँ, क्योंकि ‘इंडियन वीमेन राइजिंग’ के तहत यह मेरी पहली फिल्म है। यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है।” इसी के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और लेखिका ताहिरा कश्यप ने शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ की पूरी डायरेक्टर टीम को भी बधाइयाँ दी।
‘बिट्टू’ एक सत्य घटना पर आधारित है। यह शॉर्ट फिल्म दो स्कूल फ़्रेंड्स की एक बेहद खूबसूरत कहानी है। फिल्म में दो लड़कियों के बीच प्यारी सी दोस्ती दिखाई गई है। साथ ही इस फिल्म में पहाड़ों के बच्चों की जीवनशैली और पहाड़ों की पृष्ठभूमि दिखाई गई है।