Priyanka Chopra On Mary kom Role: प्रियंका चोपड़ा ने कई फिल्में की हैं और इन में से एक्टर इन्होंने मशहूर स्पोर्टपर्सन मैरीकॉम के ऊपर की है। यह एक स्पोर्ट्स फिल्म थी और मैरीकॉम बॉक्सर की लाइफ के ऊपर बनी थी। मैरीकॉम नार्थईस्ट से आती हैं और इन्होंने फिल्म में मैरीकॉम का मुख्या किरदार निभाया था।प्रियंका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म में यह बिलकुल भी मैरीकॉम की जैसी नहीं लग रही थी। इनका कहना है कि इस फिल्म में किसी नार्थईस्ट साइड के को लेना चाहिए था।
प्रियंका चोपड़ा ने मैरीकॉम फिल्म के लिए क्यों हाँ किया था?
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि शुरुवात में वो यह फिल्म लेने के बारे में इतना श्योर नहीं थी। लेकिन वो एक एक्टर हैं और उनको इतनी बड़ी कहानी दिखाने का मौका मिला वो यह छोड़ना नहीं चाहती थीं। प्रियंका मैरीकॉम की स्टोरी सुन बहुत प्रेरित हो गयी थीं। महिलाओं के लिए मैरीकॉम एक प्रेरणा है और इंडिया का नाम इन्होंने ऊंचा उठाया है। इसके बाद इन्होंने मेंटली और फिजिकली इस फिल्म को खुद के लिए तैयार किया।
प्रियंका चोपड़ा ने मैरीकॉम फिल्म के लिए खुद को कैसे तैयार किया था?
इस फिल्म को करने से पहले यह खुद मैरीकॉम से जाकर पर्सनली मिली भी थीं। फिल्म के लिए इन्होंने 5 महीने के लिए बॉक्सिंग सीखी थीं। इनको पता था कि यह फिजिकली मैरीकॉम की तरह नहीं दिख सकती हैं इसलिए यह बाकि सभी तरीके से फिजिकली उनकी तरह लग्न चाहती थीं। इन्होंने बहुत समय मैरीकॉम के साथ बिताया था और फिर सब कुछ बारीकी से सीखा था उनकी सोच, मन और चोइसस को लेकर। इस फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार थे।
प्रियंका चोपड़ा अभी "जी ले ज़रा" फिल्म में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में इनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी हैं। यह फरहान अख्तर की फिल्म ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा की सीक्वेल होगी और इस में महिलाओं पर फोकस होगा। सुनने में आया है कि फिल्म में कैटरीना के पार्टनर का किरदार विक्की कौशल निभाने वाले हैं। यह कैटरीना और विक्की की शादी के बाद पहली फिल्म होगी।