Advertisment

Proud India : इंडिया में एक दिन में 86.16 लाख लोग हुए वैक्सीनेट

author-image
Swati Bundela
New Update
Proud India : इंडिया में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव अभी जोरो शोरों पर है और सभी लोग धीरे धीरे अब वैक्सीन लगवा रहे हैं। कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए वैक्सीन ही एक मात्रा हथ्यार है। सरकार ने हाल में ही वैक्सीन को लेकर दो बड़े फैसले किये पहला था कि अब सभी को फ्री में वैक्सीन दी जाएगी और दूसरा था कि अब आप डायरेक्टली वैक्सीन लगवाने भी जा सकते हैं। इसका बड़ा असर आज के वैक्सीन के नंबर पर दिख रहा है। इंडिया ने अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड तोडा है।

Advertisment

PM मोदी ने क्या कहा?



PM मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट कर के लिखा कि एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगने को लेकर वो बहुत खुश हैं। इन्होने बधाइयां दीं उन लोगों को जिन को वैक्सीन लग चुकी हैं और सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स जो म्हणत से काम कर रहे हैं उनकी सराहना की। आखिर में इन्होंने लिखा वेल डन इंडिया।
Advertisment




https://twitter.com/narendramodi/status/1406979870026985480?s=20

Advertisment

अब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया किस तरह हो रही है ?



अब लोग डायरेक्टली वैक्सीनेशन सेंटर जा सकते हैं। वहां पर आपको वेक्सीनेटर यानि वैक्सीन देने वाला इंसान खुद आपका रजिस्ट्रेशन कर देगा और आपको वैक्सीन भी दे देगा। इसके बाद आप आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट लेकर आसानी से घर आ सकते हैं।
Advertisment


वैक्सीन लगवाने से पहले कैसे करें तैयारी ?





  • जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है उन में देखा गया है कि उनको डिहाइड्रेशन यानि पानी की कमी हुई है। इसलिए आप जब भी वैक्सीन लगवाने से जाएं उसके एक दो दिन पहले से ही खूब सारा पानी पिएं इस से आप पानी की कमी होने से बचेंगे।


  • जब आप वैक्सीन लगवाने जाएंगे तब आप डॉक्टर को सब कुछ साफ़ साफ़ बताएं क्योंकि जो लोग खून पतला करने की दवा या फिर कोई इम्यूनोसेप्रेशन की दवा पहले से ले रहे हों उनको वैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।


  • जब आप वैक्सीन लगवाते हैं उसके कुछ घंटे बाद आपका हाँथ भरी होने लगता है जिस में वैक्सीन लगी है और आपको भुखार भी आ जाता है। इसलिए आप घबराएं न और नार्मल भुखार की डाइआ लेकर आराम करें। ये वैक्सीन का बॉडी पर असर होने के करण होगा जिस से आप घबराएं ना।


न्यूज़
Advertisment