Advertisment

पॉर्न मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

author-image
Swati Bundela
New Update
राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया: बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्मों के निर्माण और वितरण से जुड़े एक मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच तेज होने के साथ ही उनके दो बैंक खातों को सील कर दिया गया है, अधिकारियों ने कहा कि एक बैंक खाते में ₹ 1 करोड़ से अधिक थे। (Raj Kundra porn case latest update)

Advertisment

राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया: HotShots को लेकर चल रही है जांच



पिछले सप्ताह उनके कार्यालय की तलाशी ली गई थी और जांचकर्ताओं को उनके मोबाइल और लैपटॉप से ​​कई संदेश मिले हैं - जो बिज़नेसमैन के विवादास्पद ऐप हॉटशॉट्स से जुड़े हैं। HotShots इस जांच के केंद्र में है और पुलिस का मानना ​​है कि इसका इस्तेमाल पोर्न स्ट्रीमिंग के लिए किया गया था।

Advertisment

राज कुंद्रा पोर्न केस क्या है ?



शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया था और इसके रडार पर और भी बहुत सारे लोग हैं। धीरे धीरे कई एक्ट्रेसेस जैसे गहना वसिष्ठ और पूनम पांडे भी सामने आ रही हैं और इस मुद्दे पर अपने स्टेटमेंट्स दे रही हैं। कुछ वक़्त पहले यह भी पता लगा कि कि अरेस्ट से बचने के लिए राज कुंद्रा ने पुलिस को 25 लाख रुपए दिए थे। राज का फ़ोन और लैपटॉप भी सीज़ कर लिया गया है। आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज को मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Advertisment


राज कुंद्रा पोर्न केस पर बोली सोना मोहापात्रा



सिंगर सोना मोहापात्रा ने भी आज राज कुंद्रा केस में अपना पक्ष रखा है। सोना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि यह वीडियो मेने खुद पोस्ट की हैं। इस में कोई भी एक्सप्लोइटेशन और ह्यूमन ट्रैफिकिंग नहीं हुई है। इन्होंने लिखा ऐसे टॉपिक्स के बारे में बात करना जरुरी है। सोना ने यह भी लिखा कि राज कुंद्रा के अरेस्ट के बाद से महिलाओं को स्लट शेम किया जा रहा है खास तौर पर जो पब्लिक फिगर्स हैं। इन्होंने लिखा कि यह पोर्न रिलेटेड केसेस हमेशा लोगों को महिलाओं को स्लट शेम करने का लाइसेंस दे देते हैं। इन्होंने एक वीडियो ड़ालते हुए यह भी लिखा कि बॉलीवुड में सभी को टारगेट करना सिर्फ एक राज कुंद्रा केस के कारण से गलत है।
एंटरटेनमेंट
Advertisment