रकुलप्रीत सिंह हुईं कोरोना पॉजिटिव

Swati Bundela
22 Dec 2020
रकुलप्रीत सिंह हुईं कोरोना पॉजिटिव

अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर सूचित किया कि उन्हें कोरोना हुआ है। 3० वर्षीया इस अभिनेत्री ने मंगलवार को ये खबर सोशल मीडिया पर दी और ये भी कहा कि उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर दिया है और अब बेहतर महसूस कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो चाहती हैं कि वो सब लोग जो उनके संपर्क में आये थे , अपने कोरोना टेस्ट करवा लें। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपनी आने वाली फिल्म "MayDay" के लिए शूट कर रही थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन भी हैं

कुछ समय पहले रकुल प्रीत सिंह का नाम सुशांत सिंह राजपूत कि मौत से जुड़े ड्रग प्रोब में भी आया था। उन्हें NCB ने पूछ ताछ के लिए भी बुलाया था। सिंह ने इस पूरी घटना की न्यूज़ कवरेज के चलते कोर्ट में बहुत से न्यूज़ चैनल्स के खिलाफ केस भी फाइल किया था। कुछ समय पहले ही News Broadcasting Standards Authority (NBSA) ने उनके पक्ष में अपना फैसला सुनाया और Zee News, Zee 24, Zee Hindustani को उनसे माफ़ी मांगने के लिए कहा.

कौन हैं रकुल प्रीत सिंह ?


रकुल प्रीत सिंह एक फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा हैं। वह कुछ तमिल, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी दिखाई दी हैं।

जब वह कॉलेज में थी तब उसका करियर शुरू हुआ। उन्होंने कन्नड़ फिल्म गिल्ली (2009) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 2014 में, उन्होंने फिल्म 'यारियां' में अभिनेता हिमांश कोहली के साथ अभिनय किया। यह उनका बॉलीवुड डेब्यू था।

रकुल प्रीत सिंह के अलावा ऐसे और भी बहुत अभिनेता और अभिनेत्री हैं जिन्होंने हाली में कोविद पॉजिटिव टेस्ट किया जैसे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा, कृति सेनोन और नीतू सिंह ।

पढ़िए : जानिये COVID-19 से जुड़ी 5 Vaccine Myths और उनके पीछे की सच्चाई

अगला आर्टिकल