Ram Mandir Print Saree: सोशल मीडिया पर सभी जगह पर साडी की फोटो वायरल हो रही है। यह साड़ी कोई आम साड़ी नहीं है बल्कि इन पर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और मंदिर की तस्वीर बनी हुई हैं।
त्तर प्रदेश के चुनाव के लिए साड़ी पर मोदी, योगी और राम मंदिर हुए वायरल
ऐसा कहा जा रहा है कि असेम्ब्ली इलेक्शन आने वाले हैं और यह साड़ियां सभी महिलाओं को उत्तर प्रदेश में बाटी जाएंगी। यह साड़ियां सूरत में बनी हैं और इन पर लिखा है "हम उनको लेकर आएँगे जो राम को लेकर आये हैं"।
उत्तर प्रदेश के चुनाव 7 चरण में होने वाले हैं और यह पहले चरण 10 फरवरी से शुरू होगा। इसके चुनाव के रिजल्ट 10 मार्च को आने वाले हैं। अहमदाबाद के एक पत्रकार ने वीडियो शेयर की थी जिस में अयोध्या के थीम पर बनी साड़ियां देखी जा सकती हैं। इन्होंने कहा कि यह पूर्व और पश्चिम उत्तर प्रदेश में ऐसी ही 1,000 साड़ियां बांटने का प्लान बना रहे हैं।
यह राम मंदिर के प्रिंट की साड़ियां कैसी हैं?
इन साड़ियों पर पूरे में बीजेपी के चिन्न कमल का प्रिंट है और आखिर में पल्ले पर अयोध्या राम मंदिर, मोदी और योगी की फोटो लगी हुई है। इसके अलावा साफ़ साफ़ लिखा भी है कि जो राम मंदिर लेकर आया है उसको हम लेकर आएंगे।
अयोध्या के राम मंदिर को बीजेपी हमेशा साथ में लेकर चले हैं। इस बार बीजेपी के कार्यकाल में ऐसा हो पाया है जब सालों से अटका राम मंदिर फाइनली बन रहा है। इसको लेकर लोग बहुत खुश हैं और इस बार राम मंदिर का मुद्दा फिर से चुनाव में प्रचार के लिए उठाया जा रहा है।
पूर्व CM मुलायम सिंह की बहु BJP में शामिल हुई। इनका कहना है कि यह प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ की नीतियों से बहुत प्रभावित हैं। यह और इनका परिवार हमेशा से समाजवादी पार्टी (स्पा) में रहे हैं और इस तरीके से चुनाव के वक़्त बीजेपी में आना सभी के लिए एक बड़ा झटका है।