Advertisment

'रामप्रसाद की तेरहवीं' फ़िल्म से मिलती है 'पगलैट', सीमा पहवा ने इसे संयोग कहा

author-image
Swati Bundela
New Update
'रामप्रसाद की तेरहवीं' फ़िल्म से मिलती है फ़िल्म 'पगलैट', डायरेक्टर सीमा पहवा ने इसे संयोग कहा : 26 मार्च 2021 को बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘पगलैट‘ रिलीज़ हुई। और फ़िल्म की हर जगह जमकर तारीफ़ भी हुई। मगर कई लोगों ने इस फ़िल्म को 'रामप्रसाद की तेरहवीं' फ़िल्म से मिलता-जुलता बताया।
Advertisment
Ramprasad Ki Tehrvi team accuses Pagglait for plagiarism in hindi



'रामप्रसाद की तेरहवीं' फ़िल्म की टीम के एक करीबी ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि 'रामप्रसाद की तेरहवीं' टीम फ़िल्म 'पगलैट' को देखने के बाद काफ़ी नाराज़ थी। ''टीम के एक्टर और अन्य मेम्बरस् फ़िल्म 'पगलैट' को देखने के बाद काफ़ी नाराज़ और गुस्से में थे। वो यकीन नहीं कर पा रहे थे कि यह फ़िल्म, 'रामप्रसाद की तेरहवीं' से बेहद ज्यादा मिलती-जुलती है। फ़िल्म 'पगलैट' के लोकेशन से लेकर, कैरेक्टर, और यहाँ तक की कैमरा ऐंगल, काफ़ी ज्यादा चीजें 'रामप्रसाद की तेरहवीं' फ़िल्म की कॉपी लग रहे थे।''
Advertisment




इसी मामले पर 'रामप्रसाद की तेरहवीं' फ़िल्म की डायरेक्टर सीमा पहवा (Seema Pahwa) से बॉलीवुड हंगामा ने बात की। सीमा पहवा ने कहा की उन्हें फ़िल्म 'पगलैट' से कोई नाराज़गी नहीं है और न ही कोई शिकायत है। ''मेरे एक्टरस् का नाराज़ होना जायज है। टीम के मेम्बर थोड़े परेशान भी हैं। मगर हमारी फ़िल्म एक ओरिजिनल फ़िल्म है, और ठीक वैसे ही फ़िल्म 'पगलैट' भी। मैं ऐसा नहीं कहूँगी कि उन्होंने हमारी फ़िल्म को कॉपी किया है। यह शायद मात्र एक संयोग होगा। हालांकि, कई चीजें उनके कंट्रोल में थी।''

Advertisment


सीमा पहवा  ने आगे कहा - ''उनको 'रामप्रसाद की तेरहवीं' फ़िल्म के बारे में पता था और फिर भी उन्होंने समानताओं को इग्नोर किया। वो अपनी स्क्रिप्ट को थोड़ा अलग कर सकते थे। उनके पास समय भी था और अवसर भी। उन्होंने फ़िल्म को उसी घर में शूट किया जिसमें हमनें अपनी फ़िल्म 'रामप्रसाद की तेरहवीं' को शूट किया।'' Ramprasad Ki Tehrvi team accuses Pagglait for plagiarism in hindi

Advertisment


 



 
Advertisment




 



 
एंटरटेनमेंट Ramprasad Ki Tehrvi team accuses Pagglait for plagiarism in hindi
Advertisment