रणबीर कपूर ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि बच्चे के आने की वजह से आलिया अपने सपनों का पीछा करना छोड़ दें। वह नहीं चाहते कि बच्चे की वजह से आलिया को अपने करियर के साथ कोई भी सैक्रिफाइस करना पड़े। वह एक अच्छे पिता बनना चाहते हैं जो अपने बच्चे के काफी करीब हो इसलिए वह आलिया के साथ मिलकर बराबर जिम्मेदारी उठाएंगे।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी अप्रैल में हुई थी। कुछ दिनों पहले ही उन दोनों ने अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट भी की है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अल्ट्रासाउंड की एक तस्वीर के साथ इस न्यूज़ का खुलासा किया था।
अपने बच्चों के करीब रहना चाहता हूं
जब बॉलीवुड के अभिनेता रणबीर कपूर से इंडियन एक्सप्रेस के एक इंटरव्यू में उनके फादर हुड और आलिया की प्रेगनेंसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह एक अच्छे पिता बनना चाहते हैं। वह आलिया के साथ कुछ दिनों से इसी बात पर चर्चा कर रहे हैं कि किस तरह बच्चे के आने के बाद वे दोनों अपना टाइम और जिम्मेदारी शेयर करेगें।
उन्होंने कहा कि हम सभी लोग एक ऐसे वातावरण में बड़े हुए हैं जहां हमारे पिता काम के सिलसिले में हम पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। कुल मिलाकर हमें हमारी मां ने बड़ा किया है। इसी वजह से पिता बच्चों के ज्यादा करीब भी नहीं आ पाते लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मेरे भी उतने ही करीब हो जितनी अपनी मां के।
बैलेंस्ड लाइफ प्लान करेंगे
ज्यादातर लोग इस बात से परिचित होंगे कि रणबीर कपूर ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे हैं जबकि आलिया भट्ट महेश भट्ट और एक्टर सोनी राजदान की बेटी है।
रनबीर मैं आलिया की करियर ग्रोथ के बारे में कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि आलिया भट्ट बच्चे के आने की वजह से अपने काम के साथ समझौता करें। वह आलिया को मां बनने के बाद भी इंडस्ट्री में और अपने करियर में ग्रोथ करते हुए देखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि "आलिया बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बहुत ही व्यस्त और कुशल वर्किंग स्टार है। मैं नहीं चाहता हूं कि वह बच्चे के आने की वजह से अपने सपनों को सैक्रिफाइस करें। हम दोनों मिलकर इस जिम्मेदारी को शेयर करेंगे। हम एक बैलेंस लाइफ प्लान करेंगे जिससे हम दोनो अपनी पर्सनल और प्रफेशनल जिंदगी को एंजॉय कर पाएं।"
आलिया भट्ट इसी वीकेंड यूरोप से अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म, हार्ट आफ स्टोन का काम खत्म करके वापस लौटी है। फिल्म में गल गैडोट भी काम कर रहे हैं जिन्होंने आलिया के इंडिया वापस लौटने पर एक हार्टफुल नोट भी लिखा।