Film 83 Trailer Released: रणवीर सिंह की 83 फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, फिल्म इंडिया की वर्ल्ड कप जीत पर बनी है

author-image
Swati Bundela
New Update

यह फिल्म इंडिया की और कप्तान कपिल देव के इमोशंस को दिखाने के लिए बनी गयी है जब इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था 1983 में। यह इंडिया के लिए एक बहुत ही गर्व की बात है और इसे हमेशा एक हिस्टोरिक जीत के रूप में देखा जायेगा।

Advertisment

Film 83 Trailer Released

यह फिल्म इस साल काफी समय से लिस्ट में थी लेकिन कोरोना के कारण से बार बार डिले होती जा रही थी। इस फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह प्ले कर रहे हैं और यह लुक्स से लेकर एक्टिंग तक एकदम कपिल देव की तरह ही लग रहे हैं।

फिल्म के ट्रेलर में इंडिया और वेस्ट इंडीज टीम की दुश्मनी भी दिखाई गयी है। इस फिल्म ने फोकस किया है हर उस प्लेयर पर जो उस वक़्त इंडिया टीम का हिस्सा थे ।

83 फिल्म की कास्ट में कौन कौन हैं? Film 83 Trailer Released

रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में जीवा, ताहिर राज भवन, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी और दीपिका पादुकोण भी हैं। यह फिल्म थिएटर्स में 24 दिसंबर को रिलीज़ कर दी जाएगी और इसके अलावा यह सऊदी अरबिया रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी 15 दिसंबर को प्रीमियर की जाएगी।

Advertisment

फिल्म में दीपिका महिला का लीड रोल प्ले कर रही हैं यानि कपिल देव की पत्नी रोमी देव का। इस फिल्म में सिंगर हार्डी संधू मदल लाल का रोल प्ले कर रहे हैं और इन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा " मैं बहुत खुश हूँ कि यह फिल्म अब जल्द ही आप सभी के सामने आने वाली है यानि कि रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म के लिए हम सभी 2 साल से इंतज़ार कर रहे हैं"।

83 फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि जब इंडिया यह मैच जीतती तब रणवीर सिंह इंडियन टीम को गाइड कर रहे हैं। इन्होंने बताया कि शूट के दौरान रणवीर सच में इंडिया के लिए वर्ल्ड कप ले आते हैं और फाइनल शॉट में सीन कट होने के बाद एक दम टूट कर रोते हैं।

यह फिल्म लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में भी 5 दिन के लिए शूट की गयी है। रणवीर इससे पहले सूर्यवंशी फिल्म में नज़र आ चुके हैं। यह फिल्म सिंघम और सिम्बा के बाद का पार्ट था। इस फिल्म में इनके साथ अजय देवगन और अक्षय कुमार भी थे।

Advertisment









न्यूज़ एंटरटेनमेंट