Advertisment

Tip Tip Barsa Pani Song: क्या कैटरीना कैफ अक्षय कुमार की उम्र में टिप टिप बरसा पानी पर डांस करेंगी? रवीना टंडन ने पूंछा

author image
Swati Bundela
13 Nov 2021
Tip Tip Barsa Pani Song: क्या कैटरीना कैफ अक्षय कुमार की उम्र में टिप टिप बरसा पानी पर डांस करेंगी? रवीना टंडन ने पूंछा
Tip Tip Barsa Pani: हाल में ही अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी फिल्म रिलीज़ हुई है। सूर्यवंशी में रवीना टंडन का पुराना गाना टिप टिप बरसा पानी का रीमेक बनाया गया है कैटरीना और अक्षय के साथ। इसी को लेकर रवीना ने हाल में ही सवाल उठाया है और कहा है कि क्या कैटरीना कैफ अक्षय कुमार की ऐज में इस गाने पर डांस करती?

Advertisment

Tip Tip Barsa Pani Song: क्या कैटरीना कैफ अक्षय कुमार की उम्र में टिप टिप बरसा पानी पर डांस करेंगी? रवीना टंडन ने पूंछा



इस गाने में मैन हीरो के रोल के लिए अक्षय कुमार को लिया गया है वहीँ दूसरी ओर एक्ट्रेस के लिए इनसे उम्र में कई साल छोटी कैटरीना कैफ को। इसको लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाया था और उनका कहना था कि क्यों हमेशा बॉलीवुड में हीरो पुराने ही चलते हैं और हीरोइन नयी और कम उम्र की ले आते हैं।

Advertisment


टिप टिप बरसा पानी गाने में अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन को भी रखा जा सकता है। उम्र में देखा जाए तो रवीना टंडन अक्षय कुमार से कम उम्र की ही हैं।



आज कल एक से एक हीरोइन जो कि 45 से ज्यादा उम्र की हैं जैसे कि
Advertisment
माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा और हेमा मालिनी इनको कोई अच्छे ऑफर्स नहीं मिलते हैं। यह हीरोइन एक समय पर बॉलीवुड की रानी रही हैं और अब इन्हें कम उम्र की एक्ट्रेस से बदल दिया जाता है। बॉलीवुड में हमेशा से ही देखते आये हैं कि हीरो हमेशा अपनी से छोटी उम्र के साथ नज़र आते हैं।

बॉलीवुड में हीरोइन को क्यों हमेशा रिप्लेस कर दिया जाता है?

Advertisment


वहीँ दूसरी ओर कम उम्र का हीरो और उससे बड़ी हीरोइन स्क्रीन पर देखना आजकल इतना नार्मल नहीं माना जाता है। अक्षय कुमार जो कि अभी इनके 50’s में हैं इस गाने में अच्छे तो नज़र आ रहे हैं लेकिन कहीं कहीं का रवीना टंडन इस में मिसिंग हैं। कैटरीना की सिल्वर साड़ी में कितनी ही चमक क्यों न हो लेकिन यह रवीना की सिंपल पीली साड़ी से अच्छी नहीं लग रही है।

Advertisment


फिल्म की रिलीज़ डेट कई बार पोस्टपोन हो चुकी है। इससे पहले यह 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी इसेक बाद इसकी डेट 30 अप्रैल रखी गयी थी। इसके बाद कोरोना की लहर में अचानक से मामले बढ़ने के बाद फिल्म की रिलीज़ डेट कैंसिल ही करदी गयी थी और इसके बाद अब यह फाइनली दिवाली पर रिलीज़ हो गयी है।



सूर्यवंशी फिल्म को आप 5 दिसंबर से OTT पर देख सकते हैं। यह 5 नवंबर को थिएटर में रिलीज़ कर दी गयी थी और उसके 4 हफ्ते बाद इसको OTT पर रिलीज़ करने का तय किया ग
Advertisment
Advertisment