/hindi/media/post_banners/ILBZ4OLCjctrNOMkestv.jpg)
Tip Tip Barsa Pani: हाल में ही अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी फिल्म रिलीज़ हुई है। सूर्यवंशी में रवीना टंडन का पुराना गाना टिप टिप बरसा पानी का रीमेक बनाया गया है कैटरीना और अक्षय के साथ। इसी को लेकर रवीना ने हाल में ही सवाल उठाया है और कहा है कि क्या कैटरीना कैफ अक्षय कुमार की ऐज में इस गाने पर डांस करती?
इस गाने में मैन हीरो के रोल के लिए अक्षय कुमार को लिया गया है वहीँ दूसरी ओर एक्ट्रेस के लिए इनसे उम्र में कई साल छोटी कैटरीना कैफ को। इसको लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाया था और उनका कहना था कि क्यों हमेशा बॉलीवुड में हीरो पुराने ही चलते हैं और हीरोइन नयी और कम उम्र की ले आते हैं।
टिप टिप बरसा पानी गाने में अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन को भी रखा जा सकता है। उम्र में देखा जाए तो रवीना टंडन अक्षय कुमार से कम उम्र की ही हैं।
आज कल एक से एक हीरोइन जो कि 45 से ज्यादा उम्र की हैं जैसे कि माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा और हेमा मालिनी इनको कोई अच्छे ऑफर्स नहीं मिलते हैं। यह हीरोइन एक समय पर बॉलीवुड की रानी रही हैं और अब इन्हें कम उम्र की एक्ट्रेस से बदल दिया जाता है। बॉलीवुड में हमेशा से ही देखते आये हैं कि हीरो हमेशा अपनी से छोटी उम्र के साथ नज़र आते हैं।
वहीँ दूसरी ओर कम उम्र का हीरो और उससे बड़ी हीरोइन स्क्रीन पर देखना आजकल इतना नार्मल नहीं माना जाता है। अक्षय कुमार जो कि अभी इनके 50’s में हैं इस गाने में अच्छे तो नज़र आ रहे हैं लेकिन कहीं कहीं का रवीना टंडन इस में मिसिंग हैं। कैटरीना की सिल्वर साड़ी में कितनी ही चमक क्यों न हो लेकिन यह रवीना की सिंपल पीली साड़ी से अच्छी नहीं लग रही है।
फिल्म की रिलीज़ डेट कई बार पोस्टपोन हो चुकी है। इससे पहले यह 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी इसेक बाद इसकी डेट 30 अप्रैल रखी गयी थी। इसके बाद कोरोना की लहर में अचानक से मामले बढ़ने के बाद फिल्म की रिलीज़ डेट कैंसिल ही करदी गयी थी और इसके बाद अब यह फाइनली दिवाली पर रिलीज़ हो गयी है।
सूर्यवंशी फिल्म को आप 5 दिसंबर से OTT पर देख सकते हैं। यह 5 नवंबर को थिएटर में रिलीज़ कर दी गयी थी और उसके 4 हफ्ते बाद इसको OTT पर रिलीज़ करने का तय किया ग
Tip Tip Barsa Pani Song: क्या कैटरीना कैफ अक्षय कुमार की उम्र में टिप टिप बरसा पानी पर डांस करेंगी? रवीना टंडन ने पूंछा
इस गाने में मैन हीरो के रोल के लिए अक्षय कुमार को लिया गया है वहीँ दूसरी ओर एक्ट्रेस के लिए इनसे उम्र में कई साल छोटी कैटरीना कैफ को। इसको लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाया था और उनका कहना था कि क्यों हमेशा बॉलीवुड में हीरो पुराने ही चलते हैं और हीरोइन नयी और कम उम्र की ले आते हैं।
टिप टिप बरसा पानी गाने में अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन को भी रखा जा सकता है। उम्र में देखा जाए तो रवीना टंडन अक्षय कुमार से कम उम्र की ही हैं।
आज कल एक से एक हीरोइन जो कि 45 से ज्यादा उम्र की हैं जैसे कि माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा और हेमा मालिनी इनको कोई अच्छे ऑफर्स नहीं मिलते हैं। यह हीरोइन एक समय पर बॉलीवुड की रानी रही हैं और अब इन्हें कम उम्र की एक्ट्रेस से बदल दिया जाता है। बॉलीवुड में हमेशा से ही देखते आये हैं कि हीरो हमेशा अपनी से छोटी उम्र के साथ नज़र आते हैं।
बॉलीवुड में हीरोइन को क्यों हमेशा रिप्लेस कर दिया जाता है?
वहीँ दूसरी ओर कम उम्र का हीरो और उससे बड़ी हीरोइन स्क्रीन पर देखना आजकल इतना नार्मल नहीं माना जाता है। अक्षय कुमार जो कि अभी इनके 50’s में हैं इस गाने में अच्छे तो नज़र आ रहे हैं लेकिन कहीं कहीं का रवीना टंडन इस में मिसिंग हैं। कैटरीना की सिल्वर साड़ी में कितनी ही चमक क्यों न हो लेकिन यह रवीना की सिंपल पीली साड़ी से अच्छी नहीं लग रही है।
फिल्म की रिलीज़ डेट कई बार पोस्टपोन हो चुकी है। इससे पहले यह 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी इसेक बाद इसकी डेट 30 अप्रैल रखी गयी थी। इसके बाद कोरोना की लहर में अचानक से मामले बढ़ने के बाद फिल्म की रिलीज़ डेट कैंसिल ही करदी गयी थी और इसके बाद अब यह फाइनली दिवाली पर रिलीज़ हो गयी है।
सूर्यवंशी फिल्म को आप 5 दिसंबर से OTT पर देख सकते हैं। यह 5 नवंबर को थिएटर में रिलीज़ कर दी गयी थी और उसके 4 हफ्ते बाद इसको OTT पर रिलीज़ करने का तय किया ग