/hindi/media/post_banners/IolnnZdrzbk2ACCVQVpq.jpg)
मुंबई के ड्रग ऑन क्रूज को लेकर धीरे धीरे सभी सेलिब्रिटीज अपनी अपनी राय दे रहे हैं। हाल में ही एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस पर खुलकर बोली हैं। रवीना ने ट्वीट के ज़रिए अपना समर्थन आर्यन खान के लिए दिखाया है।
Raveena Tandon Supported Aryan Khan
इन्होंने इस केस में अरेस्ट हुए शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को लेकर बयान दिया और कहा इस तरीके से एक बच्चे को टारगेट करने को लेकर वो बहुत दुखी हैं। इस तरीके से किसी की लाइफ और फ्यूचर के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
https://twitter.com/TandonRaveena/status/1446251326266961937?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1446251326266961937%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-4118286236330268819.ampproject.net%2F2109272305001%2Fframe.html
ऋतिक रोशन ने आर्यन के सपोर्ट में क्या कहा?
इससे पहले एक्टर ऋतिक रोशन ने भी अपना सपोर्ट आर्यन के लिए दिखाया था। इन्होंने एक बड़ा सा नोट इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिस में लाइफ और मुश्किलों के बारे में लिखा था। इस में ऋतिक कह रहे थे कि यह आर्यन की म्हणत का मुश्किल वक़्त है और इन सब से उभर कर ही यह हजीरा बनेंगे और निखरेंगे। इसके अलावा ऋतिक ने कहा कि “ईश्वर दयालु है वह मजबूत लोगो को ही मुश्किल समय देता है ताकि वह और मजबूत हो। मैं जानता हूं इस वक्त आर्यन तुम्हें कैसा महसूस हो रहा है और तुम बड़े कंफ्यूज हो लेकिन यह सारी चीजें तुम्हें एक अच्छा इंसान बनने में मदद करेगी”।
इस नोट के बाद से कई और सेलिब्रिटीज भी आर्यन खान के सपोर्ट में सामने आये हैं। एक्टर सलमान खान एक ऐसे एक्टर थे जो आर्यन खान के अरेस्ट के बाद सबसे पहले शाहरुख़ के घर मन्नत पहुंचे थे। इसके पहले सुजैन खान ने आर्यन को सपोर्ट करते हुए कहा था कि आर्यन एक अच्छा बेटा है वह बस गलत समय पर गलत जगह पर पाया गया। सुजैन ने कहा था कि आर्यन एक अच्छा बेटा है वह गौरी और शाहरुख खान का बेटा है जिसे मैं बहुत पहले से जानती हूं। लोग सही या गलत यह जानने के पहले ही आर्यन के ऊपर सवाल उठा रहे हैं जो गलत है।