WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सबसे बड़े रन चेज से गुजरात जायंट्स को हराया

विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन चेज करने वाली टीम RBC बन गई है। 14 फरवरी को WPL का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में हुआ।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
https://x.com/TKI_Cricket/status/1890453583625351611?t=PAq4epO3sGKo8fq_Gxt-ZA&s=19

Image Credit: X (WPL)

RCB vs GG: विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन चेज करने वाली टीम RBC बन गई है। 14 फरवरी को WPL का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में हुआ जहाँ गुजरात की टीम ने 202 रनों का टारगेट दिया जिसे 18.2 ओवर में ही बेंगलुरु की तरफ से पूरा कर लिया गया। इस मैच से सीजन की शुरुआत धमाकेदार हो गई है जिससे आने वाले समय के लिए अपेक्षाएं बहुत बढ़ जाएंगी। चलिए पूरी खबर जानते हैं-

Advertisment

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सबसे बड़े रन चेज से गुजरात जायंट्स को हराया

Advertisment

ओपनिंग मैच में ही डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 202 रन का टारगेट चेज कर लिया है। इसके साथ ही आरसीबी WPL में अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने वाली टीम बन गई है। आपको बता दें कि बेंगलुरु ने पिछली बार भी WPL का खिताब अपने नाम किया था और ऐसे में फैंस की उम्मीदें फिर से जाग गई हैं।

गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन 

गुजरात जॉइंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। एश्ले गार्डनर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 37 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए और दूसरी पारी में 2 विकेट भी चटका दिए। उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के भी लगाए। वहीं बेथ मूनी ने भी 42 गेंदों पर 56 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

Advertisment

आरसीबी का प्रदर्शन

आरसीबी ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया था। गुजरात टाइम्स की तरफ से दिए हुए टारगेट का पीछा करते हुए में आरसीबी ने 6 विकेट से जीत हासिल की। रेणुका ठाकुर ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल कीं। वहीं ​​ऋचा घोष ने टीम को संभाला और 23 गेंदों पर 50 रन बनाए। उन्होंने 27 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाकर आरसीबी को जीत का रास्ता दिखाया। आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और डैनी व्हाट अपना जलवा दिखाने से चूक गए और दूसरे ओवर में ही आउट हो गए वही कनिका आहूजा और ऋचा घोष ने 93 रनों की पार्टनरशिप की।

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेईंग 11

स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे और रेणुका ठाकुर सिंह।

गुजरात जायंट्स प्लेईंग 11

Advertisment

एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सायली सतघरे, प्रिया मिश्रा और काशवी गौतम।

WPL RCB Highest Run Scorers In WPL