Advertisment

Reem Shaikh ने ज्वाइन किया करण वाही और जेनिफर विंगेट की अपकमिंग शो

फिल्म और रंगमंच | न्यूज़: खबरों के अनुसार टेलीविजन अभिनेत्री रीम शेख ने करण वाही और जेनिफर विंगेट के आनेवाली वेब सीरीज 'द लीगल केस' के कास्ट को ज्वाइन कर लिया है और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली हैI

author-image
Sukanya Chanda
Sep 16, 2023 13:12 IST
Reem Sheikh(Pinkvilla).png

Reem Shaikh Joins Karan Wahi And Jennifer Winget Upcoming Show (image credit- Pinkvilla)

Reem Shaikh Joins Karan Wahi And Jennifer Winget Upcoming Show: हाल ही में Reem Shaikh ने कलर्स टीवी के शो इश्क में घायल जोकि अमेरिकन शो 'द वैंपायर डायरीज' की हिंदी रिमेक है, उसकी आखिरी एपिसोड की शूटिंग खत्म की और ऐसे में ही उन्हें Jennifer Winget और Karan Wahi की आने वाली वेब सीरीज 'द लीगल केस' के लिए अप्रोच किया गया जिसके लिए उन्होंने हामी भर दी हैI इस बात का कंफर्मेशन उनके पिता ने दिया है कि “हाँ, रीम शो कर रही है। हम इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुक हैं।" 

सिर्फ 6 साल की उम्र में रिम ने 'नीर भरे तेरे नैना देवी' शो से इंडस्ट्री में कदम रखा था उसके बाद वह एक के बाद एक शो करती रही और फिर ज़ी टीवी में पहली बार उन्होंने लीड अभिनेत्री के तौर पर 'तुझसे है राब्ता' में सेहबान अजीम के साथ मुख्य भूमिका निभाईI जिसके लिए उन्हें गोल्ड डेब्यु इन लीड रोल का अवार्ड भी मिलाI 

इसके बाद उन्होंने 2020 में मलाला यूसुफजई की बायोपिक 'गुलमकाई' नामक  फिल्म में मलाला यूसुफजई का किरदार निभायाI उन्हें आखिरी बार कलर्स टीवी के शो 'तेरे इश्क में घायल' में गश्मीर महाजनी और करण कुंद्रा के साथ देखा गयाI

Advertisment

क्या कहना चाहती हैं रीम इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में?

"मैं अपनी सफर के लिए बहुत आभारी हूं। कुछ हफ्ते पहले ही मैंने इंडस्ट्री में 13 साल पूरे किए है और मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो, मैंने बिना किसी योजना के शुरुआत की थी और मुझे यह भी नहीं पता था कि मैं कहां पहुंचूंगी या मेरा करियर किस दिशा में जाएगा। ऐसा नहीं है कि मेरे माता-पिता भी जानते थे। लेकिन मेरे अंदर जो पाजिटिविटी है और मैं हमेशा खुद को ग्राउंडेड रखने की कोशिश करती हूं। मैंने कभी भी स्टारडम या लोकप्रियता को अपने सिर पर हावी नहीं होने दिया।' 

क्या है रीम शेख की आने वाली प्रोजेक्ट 'द लीगल केस'?

हालांकि अभी तक इस प्रोजेक्ट के बारे में कोई ऑफिशियल खबर नहीं आई है और इसकी कहानी भी दर्शकों को ठीक से ज्ञात नहीं हैI लेकिन खबरों की माने तो यह यह ड्रामा एक लव स्टोरी होने वाली है जहां करण वाही और जेनिफर विंगेट मुख्य भूमिका में नजर आएंगेI 'दिल मिल गए' फैंस के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है क्योंकि इतने सालों बाद उनकी पसंदीदा जोड़ी- करण वाही और जेनिफर विंगेट फिर से एक साथ काम करने वाले हैंI स्टार वन के शो 'दिल मिल गए' में दर्शकों को करण वाही और जेनिफर विंगेट की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी जहां करण वाही ने डॉक्टर सिद्धांत और जेनिफर विंगेट ने डॉक्टर रिद्धिमा का किरदार निभाया थाI जेनिफर विंगेट को आखरी बार श्रेया घोषाल के म्यूजिक वीडियो 'गुली माता' में देखा गया थाI जेनिफर सोनी टीवी के शो 'बेहद' में अपने नेगेटिव किरदार माया मेहरोत्रा के लिए काफी लोकप्रिय हुईंI उसके बाद उन्होंने कलर्स टीवी के शो 'बेपनाह' में ज़ोया सिद्दीकी का किरदार निभायाI हालांकि 'बेहद 2' के बाद वह टेलीविजन में काफी समय से गायब हैं लेकिन सुर्खियों के अनुसार वह फिर से सोनी टीवी में कम बैक करती हुई नजर आएंगीI करण वाही की बात करें तो उन्हें टेलीविजन पर आखिरी बार 'चन्ना मेरिया' में देखा गया था इसके अलावा हाल ही में उन्होंने राहत फतेह अली खान की म्यूजिक वीडियो 'मेरे हो जाओ' में पाकिस्तानी अभिनेत्री किंजा हाशमी के साथ देखा गया थाI

#Jennifer Winget #Reem Shaikh #द वैंपायर डायरीज #बेहद
Advertisment