Advertisment

रिया चक्रवर्ती केस का पितृसत्ता से गहरा सबंध है

author-image
Swati Bundela
New Update
8 सितंबर की सुबह, रिया चक्रवर्ती जब पूछताछ के लिए NCB कार्यालय पहुंची तो उन्होंने एक कूल सी टी शर्ट पहनी हुई थी जिसपे लिखा था - "Roses are red, violets are blue, let’s smash the patriarchy, me and you.". उनकी टी-शर्ट तो बहुत सादी सी थी पर उसपर लिखा मैसेज बहुत पावरफुल था।

Advertisment


हमें नहीं पता कि उन्होंने ये टी शर्ट जानबूझकर पहनी थी क्यूंकि उन्हें भी ऐसा लगता है कि 14 जून से लेकर जो भी अभी तक उनके साथ हो रहा है वो उनके एक महिला होने के कारण हो रहा है। रिया चक्रवर्ती को कुछ समय से बहुत सी चीज़ों का सामना करना पड़ रहा है जैसे मीडिया ट्रायल और इंटरनेट पर सबसे घिनौनी गालियों के साथ नाम से पुकारा जाना ।



जबसे NCB ने उन्हें अरेस्ट किया है, बॉलीवुड के कुछ सितारों ने उनकी इस टी शर्ट पर लिखे सन्देश को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और रिया के साथ अपनी एकजुटता दिखाने की कोशिश की है। पर कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने कहा कि रिया को यह टी शर्ट नहीं पहनी चाहिए क्यूंकि इससे सिर्फ ये साबित होता है कि वो कितनी अभिमानी है।
Advertisment


हमें नहीं पता कि उन्होंने ये टी शर्ट जान-बूझकर पहनी थी क्यूंकि उन्हें भी ऐसा लगता है कि 14 जून से लेकर जो भी अभी तक उनके साथ हो रहा है वो उनके एक महिला होने के कारण हो रहा है।



लेकिन आप को इस बात पर गौर देना चाहिए कि रिया को उस समय भी टारगेट किया गया था जब उसने सफ़ेद रंग कि सलवार कमीज पहनी थी। हमारे समाज को लगता है कि अपने बॉयफ्रेंड के मरने के बाद उसकी गर्लफ्रेंड को एक तरह के ही कपड़ें पेहेन्ने चाहिए या दिखना चाहिए ? पर क्या ये सही है?  क्या कोई अकेले में दुःख नहीं मना सकता ?  यह पितृसत्ता नहीं तो क्या है ?
Advertisment




मेरा मानना ​​है कि जब वह 6 सितंबर को NCB के कार्यालय में पहुंची तो चक्रवर्ती को जिस तरह उसे मैनहैंडल किया गया - यह सही नहीं है। किसी की प्राइवेट स्पेस का सम्मान करना हर इंसान की दुसरे के प्रति डयूटी है। उस दिन रिया को सॉफ्ट टारगेट माना जा रहा था क्योंकि वहां खड़े सब लोगों को लग रहा था कि वो कभी पलटकर जवाब नहीं देगी पर सलमान खान और संजय दत्त को ऐसे ही समय में पूरी पुलिस प्रोटेक्शन दी गयी थी।

पढ़िए : रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे को सुशांत सिंह राजपूत के लिए पोस्ट शेयर करने पर ट्रोल किया गया

पितृसत्ता रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत केस
Advertisment