/hindi/media/media_files/2025/03/24/UqLs5qbaRzkyLeKr7w5J.png)
Photograph: (India Today)
Rhea Chakraborty Gets Clean Chit In Sushant Singh Suicide Case: कोरोना महामारी का समय, जब सब लोग अपने घरों में बंद थे, तब 2020 जून में दिल दहला देने वाली खबर आती है। 4 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर से मिलता है जिसके बाद यह खबर चारों तरफ फैल जाती है। यह दावा किया जा रहा था कि सुशांत सिंह ने सुसाइड किया है। इसमें मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को माना जा रहा था जिसके चलते उन्हें लगभग 1 महीने के लिए जेल भी रहना पड़ा लेकिन अब इस मामले में रिया चक्रवर्ती को क्लीन किट मिल गई है और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने रिया चक्रवर्ती से माफी मांगने की बात कही है। चलिए पूरी बात जानते हैं-
रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट, जानें बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन
22 मार्च 2022 को सीबीआई ने सुशांत सिंह डेथ केस (Sushant Singh Rajput Death Case) में क्लोजिंग रिपोर्ट पेश की जिसके तहत रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट मिल गई है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा का गुस्सा मीडिया चैनल पर फूटा और उन्होंने लिखित रूप से रिया से माफी मांगने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया ट्रायल को 'Witch Hunt' बोला।
दिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि "मीडिया में से कौन रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित माफी मांगेगा? आपने एक झूठी साजिश रची। टीआरपी के लिए आपने उन्हें बहुत दुख और परेशानी दी। माफी मांगो। ककम से कम यह तो आप कर सकते हैं।"
सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद भी रिया चक्रवर्ती का साथ देती दिखाई दीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया कि "रिया चक्रवर्ती आपने इन सबके बीच जो धैर्य रखा है वह बहुत प्रेरणादायक है!”
पूजा भट्ट ने सुपरस्टार अक्षय कुमार की पोस्ट को रीपोस्ट किया और लिखा, "सीबीआई की 22 मार्च 2025 की क्लोजर रिपोर्ट ने पुष्टि की कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या थी, इसमें कोई साजिश नहीं थी। इससे #रिया_चक्रवर्ती और अन्य लोग बरी हो गए। सच्चाई सामने आ गई 🙏 #प्रार्थनाएँ पूरी हुईं"।
The CBI’s March 22, 2025, closure report confirms Sushant Singh Rajput’s death as suicide with no foul play, clearing #RheaChakraborty and others. The truth has prevailed 🙏 #Prayers answered. https://t.co/WrpZw2COi6
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) March 23, 2025
2020 में शुरू हुई सुशांत सिंह केस को आखिरकार सीबीआई की तरफ से 4 साल 6 महीने 15 दिन के बाद 22 मार्च को फाइनल क्लोजर दे दिया। इस रिपोर्ट में यह पाया गया कि सुशांत सिंह को सुसाइड के लिए उकसाने का कोई भी सपोर्ट नहीं मिला है। इसके तहत रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट मिल गई है। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी और सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आरोप लगाए थे।
ANI के अनुसार, सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि रिया का सुशांत की मौत से कोई लेना-देना नहीं था। सुशांत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी और महाराष्ट्र पुलिस ने इसे आत्महत्या माना था। रिया 8 जून 2020 को सुशांत के घर से चली गई थीं, क्योंकि सुशांत ड्रग्स और दवाइयों का इस्तेमाल करते थे, जिससे उनके बीच विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं था। सुशांत के परिवार ने रिया पर 15 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केस सीबीआई को सौंपा। चार साल की जांच के बाद सीबीआई ने पाया कि रिया का इससे कोई संबंध नहीं था और यह आत्महत्या का मामला था।
#WATCH | Mumbai: On CBI filing closure report in actor Sushant Singh Rajput death case, Rhea Chakraborty's lawyer Satish Maneshinde says "I have been saying from the first day that Rhea Chakraborty had nothing to do with Sushant Singh Rajput's death. Still, on 27th July 2020,… pic.twitter.com/8XImyOX0PI
— ANI (@ANI) March 23, 2025