Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट, जानें बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन

22 मार्च 2022 को सीबीआई ने सुशांत सिंह डेथ केस (Sushant Singh Rajput Death Case) में क्लोजिंग रिपोर्ट पेश की जिसके तहत रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट मिल गई है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Sushant Singh Rajput death case

Photograph: (India Today)

Rhea Chakraborty Gets Clean Chit In Sushant Singh Suicide Case: कोरोना महामारी का समय, जब सब लोग अपने घरों में बंद थे, तब 2020 जून में दिल दहला देने वाली खबर आती है। 4 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर से मिलता है जिसके बाद यह खबर चारों तरफ फैल जाती है। यह दावा किया जा रहा था कि सुशांत सिंह ने सुसाइड किया है। इसमें मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को माना जा रहा था जिसके चलते उन्हें लगभग 1 महीने के लिए जेल भी रहना पड़ा लेकिन अब इस मामले में रिया चक्रवर्ती को क्लीन किट मिल गई है और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने रिया चक्रवर्ती से माफी मांगने की बात कही है। चलिए पूरी बात जानते हैं-

रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट, जानें बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन

Advertisment

22 मार्च 2022 को सीबीआई ने सुशांत सिंह डेथ केस (Sushant Singh Rajput Death Case) में क्लोजिंग रिपोर्ट पेश की जिसके तहत रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट मिल गई है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा का गुस्सा मीडिया चैनल पर फूटा और उन्होंने लिखित रूप से रिया से माफी मांगने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया ट्रायल को 'Witch Hunt' बोला।

दिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि "मीडिया में से कौन रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित माफी मांगेगा? आपने एक झूठी साजिश रची। टीआरपी के लिए आपने उन्हें बहुत दुख और परेशानी दी। माफी मांगो।  ककम से कम यह तो आप कर सकते हैं।"

सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद भी रिया चक्रवर्ती का साथ देती दिखाई दीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया कि "रिया चक्रवर्ती आपने इन सबके बीच जो धैर्य रखा है वह बहुत प्रेरणादायक है!”

Advertisment

पूजा भट्ट ने सुपरस्टार अक्षय कुमार की पोस्ट को रीपोस्ट किया और लिखा, "सीबीआई की 22 मार्च 2025 की क्लोजर रिपोर्ट ने पुष्टि की कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या थी, इसमें कोई साजिश नहीं थी। इससे #रिया_चक्रवर्ती और अन्य लोग बरी हो गए। सच्चाई सामने आ गई 🙏 #प्रार्थनाएँ पूरी हुईं"।

2020 में शुरू हुई सुशांत सिंह केस को आखिरकार सीबीआई की तरफ से 4 साल 6 महीने 15 दिन के बाद 22 मार्च को फाइनल क्लोजर दे दिया। इस रिपोर्ट में यह पाया गया कि सुशांत सिंह को सुसाइड के लिए उकसाने का कोई भी सपोर्ट नहीं मिला है। इसके तहत रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट मिल गई है। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी और सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आरोप लगाए थे।

Advertisment

ANI के अनुसार, सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि रिया का सुशांत की मौत से कोई लेना-देना नहीं था। सुशांत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी और महाराष्ट्र पुलिस ने इसे आत्महत्या माना था। रिया 8 जून 2020 को सुशांत के घर से चली गई थीं, क्योंकि सुशांत ड्रग्स और दवाइयों का इस्तेमाल करते थे, जिससे उनके बीच विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं था। सुशांत के परिवार ने रिया पर 15 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केस सीबीआई को सौंपा। चार साल की जांच के बाद सीबीआई ने पाया कि रिया का इससे कोई संबंध नहीं था और यह आत्महत्या का मामला था।

Rhea Chakraborty Sushant Singh Rajput Case