Advertisment

Risky Post Wedding Photoshoot: वेडिंग फोटोशूट चक्कर में दूल्हे की जान गयी, क्या है पूरा हादसा?

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Risky Post Wedding Photoshoot: प्री वेडिंग फोटोशूट और पोस्ट वेडिंग फोटोशूट के लिए लोग यूनिक आइडियाज ढूंढते है। कुछ लोग पानी में फोटोशूट कराते है तो कोई वादियों में जाना पसंद करते है। ऐसा ही कुछ केरला के एक कपल ने सोचा। वह शादी के बाद फोटोज क्लिक कराने के लिए नदी के पास गए पर यह उनका यह फोटोशूट रोमांटिक होने की बजाय ज़िन्दगी भर के लिए डरावना सच बनकर रह गया। आईए जानते है क्या हुआ नविवाहित जोड़े के साथ-

पूरा मामला क्या है?

रजिन LL और कनिका की शादी इस साल मार्च 14 को हुई थी। वह दोनों शादी के बाद फोटोशूट कराने के लिए केरला के जानकीकाडु इलाके के पास कुट्टियाडी नदी पर गए। जब नवविवाहित जोड़ा अपनी तस्वीरें क्लिक करवा रहे थे, तब उनका पैर पत्थर से फिसला और दोनों नदी में गिर गए। पानी में गिरने की वजह से पति की मौत हो गई। हालांकि, स्थानीय लोगों ने समय रहते पत्नी को बचा लिया और महिला को मालाबार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे काफी गंभीर चोटें लगी है जिसकी वजह से हालत गंभीर है।

Advertisment

हादसे का कारण क्या था?

कुट्ट्याडी नदी क्षेत्र, जहां फोटोशूट किया जा रहा था, वह एक्सीडेंट प्रोन एरियाज में से एक है। नदी का जल स्तर अक्सर बढ़ता रहता है। खतरा होने के बावजूद भी क्षेत्र में कोई सुरक्षा उपकरण या रेलिंग भी नहीं है। नदी कनिका के घर के पास थी।

केरल में हाल ही के दिनों में 'सेव द डेट' फोटोशूट के लिए तो दूल्हा और दुल्हन का नदियों में तैरने और अपनी तस्वीरें लेना, किसी भी तरह की जोखिम से भरी परिस्थितियों से गुजर रहे है। इन एडवेंचरस शूट्स से यंगस्टर्स काफी आकर्षित हो रहे हैं। ज्यादातर ऐसा लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए, ट्रेंड सेट करने करने के लिए ऐसी हरकते कर रहे है पर ये हरकतें जीवन और मौत की सिचुएशन क्रिएट कर देती है। एक्सीडेंट प्रोन एरिया होते हुए भी जोड़े का वहाँ जाना कपल की बेवकूफ़ी थी और वहाँ कोई सुरक्षा उपकरण व रैलिंग ना होना प्रसाशन की लापवाही है।

Advertisment

न्यूज़
Advertisment