Sabyasachi Winter Jewellery Ad Trolled: सब्यसाची को एक बार फिर किया गया ट्रोल, नए एड में मॉडल लग रही उदास

author-image
Swati Bundela
New Update

Sabyasachi Winter Jewellery Ad Trolled


सब्यसाची इनके विंटर के ज्वेलरी कलेक्शन को लेकर आए हैं इस में मॉडल्स ने एकदम सोबर न्यूड कलर के कपड़े पहने हैं और इनका लुक भी बिना मेकअप लुक जैसा रखा गया है। इनके इस एड में 3 मॉडल हैं और तीनों ने इनके लॉच किये गए तीन हार पहने हैं। इस फोटो में सब कुछ अच्छा है लेकिन जो मिसिंग है वो है स्माइल।

क्यों किया जा रहा है सब्यसाची के नए एड को ट्रोल?


आपने अक्सर मॉडल को हस्ते या फिर नॉर्मल पोज़ करते देखा होगा लेकिन इस में यह बहुत ज्यादा उदास नज़र आ रही हैं जैसे कि यह रोकर आयी हैं। इनके इस एड पर लोग कई तरीके के कमैंट्स कर रहे हैं जैसे कि विध्वा लग रही है, हस दें बहन, कौन मर गया है और किसने मारा है।

इस ज्वेलरी को लांच करते हुए कैप्शन में लिखा गया था" सब्यसाची लेकर आते हैं बिना कटे हुए या फिर शानदार तरीके से कटे हुए डायमंड, ओपल्स, पर्ल्स, अक्वामरीन और रंगीन पत्थर 22k गोल्ड में"।

सब्यसाची मंगलसूत्र कंट्रोवर्सी क्या थी?


इससे पहल सब्यसाची मंगलसूत्र को लेकर बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी में फसे थे। सब्यसाची के इस एड में सेम सेक्स के कपल हैं और महिलाएं अंदरूनी कपड़ें पहन कर पोज़ कर रही थीं। इनका जो मैन पोस्टर है जिसको लेकर विद्रोह किया जा रहा है उस में महिला ब्रा में है और मंगलसूत्र का एड कर रही थी। इसको देख कर कई इस एड की तुलना कंडोम के एड से या फिर ब्रा के एड से कर रहे है।

सब्यसाची मुख़र्जी ने यह एड हटाते वक़्त लिखा कि हम कल्चर और हेरिटेज को डाइनेमिक बात चीत के रूप में देख रहे थे। लेकिन कुछ लोगों को यह एड अच्छा नहीं लगा और इसको लेकर ब्रांड बेहद दुखी है। इसलिए हम सब्यसाची ने इस मंगलसूत्र के एड को हटाने का फैसला लिया है।
न्यूज़