राष्ट्रपति भवन में परिवार समेत राष्ट्रपति से मिले सचिन तेंदुलकर

गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर द्वारा अपने परिवार समेत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की गई।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Sachin Tendulkar Meet President Murmu With His Family

Image Credit: X/President Of India

Sachin Tendulkar Meet President Murmu With His Family: गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर द्वारा अपने परिवार समेत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की गई। राष्ट्रपति मुर्मू के के निजी अतिथि के तौर पर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ राष्ट्रपति से मिले। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की। चलिए इसे मुलाकात के बारे में अधिक जानते हैं-

Advertisment

राष्ट्रपति भवन में परिवार समेत राष्ट्रपति से मिले सचिन तेंदुलकर

6 फ़रवरी, 2025 को सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति के साथ अपनी मुलाकात के दौरान अमृत उद्यान का भी दौरा किया। 

Advertisment

साइन की हुई टेस्ट क्रिकेट टी-शर्ट भेंट की

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपने साइन की हुई टेस्ट क्रिकेट टी-शर्ट भेंट की जिसे राष्ट्रपति ने बड़े प्यार से स्वीकार किया। राष्ट्रपति ने सचिन तेंदुलकर और उनकी फैमिली के साथ तस्वीर भी खिंचाईं। 

Advertisment

पहली बार व्यक्तिगत मुलाकात 

सचिन तेंदुलकर की राष्ट्रपति के साथ यह पहली बार व्यक्तिगत मुलाकात है क्योंकि उन्हें पर्सनल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। उन्होंने राष्ट्रपति के साथ इस मुलाकात में बातचीत भी की। ऐसा नहीं है कि सचिन तेंदुलकर पहली बार राष्ट्रपति भवन आए हैं। वह अवार्ड्स के सिलसिले में काफी बार राष्ट्रपति भवन का दौरा कर चुके हैं।

Advertisment

राष्ट्रपति भवन विमर्श कार्यक्रम’

इस मुलाकात के बाद श्री तेंदुलकर ने राष्ट्रपति भवन की पहल ‘राष्ट्रपति भवन विमर्श कार्यक्रम’ के अंतर्गत अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों के इच्छुक खिलाड़ियों और स्टूडेंट्स के साथ बातचीत के दौरान एक क्रिकेटर के रूप में अपनी सफर के अनुभवों को साझा किया और अपनी जर्नी से उन्हें प्रेरित किया। ‘राष्ट्रपति भवन विमर्श कार्यक्रम’ एक ऐसा इवेंट है जहां पर जानी-मानी हस्तियां ऑडियंस के साथ अपने अनुभवों को शेयर करती हैं। 

Advertisment

इस सेशन में उन्होंने टीम वर्क, दूसरों का ख्याल रखने, दूसरों की सफलता का जश्न मनाने, कड़ी मेहनत, मानसिक और शारीरिक मजबूती विकसित करने तथा जीवन निर्माण के कई अन्य पहलुओं के महत्व पर बात की। उन्होंने कहा कि भविष्य के खेल सितारे दूरदराज के क्षेत्रों और आदिवासी समुदायों और उन क्षेत्रों से आते हैं जहां इतनी सुविधा नहीं है।

President Droupadi Murmu Sachin Tendulkar Rashtrapati Bhavan