Advertisment

Saina-Siddharth Twitter Controversy: साइना नेहवाल के पिता और भाई ने एक्टर सिद्धार्थ की भद्दी टिप्पड़ी पर क्या कहा?

author image
Swati Bundela
11 Jan 2022
Saina-Siddharth Twitter Controversy: साइना नेहवाल के पिता और भाई ने एक्टर सिद्धार्थ की भद्दी टिप्पड़ी पर क्या कहा?



Advertisment

Saina-Siddharth Twitter Controversy: आजकल बहस के लिए ट्विटर को जाना जाता है। यहां कई बड़े बड़े मुद्दों के हल निकल आते हैं लेकिन कई बड़ी बड़ी कंट्रोवर्सी भी रोजाना हो जाती हैं। एक्टर सिद्धार्थ ने बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल के लिए कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसके कारण से उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सिर्फ साइना ही नहीं इनके पिता और हस्बैंड ने भी साइना का साथ दिया और सिद्धार्थ का इस बात पर विरोध किया।

5 जनवरी को प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के काफिले को फ़िरोज़पुर फ्लाईओवर पर रोक दिया गया था। साइना नेहवाल ने इसको लेकर ट्वीट किया था कि " कोई भी देश अपने आप को सुरक्षित नहीं कह सकता है अगर उसके खुद के प्राइम मिनिस्टर की सेक्योरिटी को लेकर समझौता हो। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती हूँ, यह कायर की तरह जिन अराजकतावादी लोगों ने PM मोदी पर अटैक किया।"

https://twitter.com/NSaina/status/1478711667454136320?t=N6l9f9jKap2YrrV_pfkW0Q&s=19

Advertisment

साइना के इस ट्वीट पर रेस्पॉन्ड करते हुए एक्टर सिद्धार्थ ने कहा कि " दुनिया की छोटी -----चैंपियन----। भगवन का शुक्रिया की हमारे पास इंडिया के रक्षक हैं।" सिद्धार्थ ने अपनी बात कहने के लिए बेहद गंदे शब्द चुने और डबल मीनिंग में इंडिया की चैंपियन के बारे में यह भद्दी टिप्पड़ी की है।

साइना के पिता ने एक्टर सिद्धार्थ के ट्वीट को लेकर क्या कहा?

साइना ने सिद्धार्थ के इस ट्वीट को लेकर कहा मुझे समझ आता है इनका क्या मतलब है। मुझे एक एक्टर के तौर पर यह पसंद थे लेकिन यह ठीक नहीं किया। यह अपनी बात को अच्छे शब्दों में कह सकते थे। ट्विटर ऐसे भद्दे शब्दों को कमेंट को नोटिस भी नहीं करता है शायद। साइना के पिता ने कहा "सिद्धार्थ ने जो भी किया बहुत गलत है। इसको इसके लिए माफ़ी मांगनी होगी चाहे वो उन्होंने ट्वीट किसी भी मकसद से किया हो।"

Advertisment

साइना के हस्बैंड ने एक्टर सिद्धार्थ के ट्वीट को लेकर क्या कहा?

साइना के हस्बैंड ने कहा कि " यह बहुत उदास करने वाली बात है। तुम अपनी राय को अच्छे शब्दों का चयन करके कह सकते थे। मुझे लगता है तुम्हें लगा कि इस तरीके से कहना बहुत कूल है।" अभी तक सिद्धार्थ को खिलाफ कोई भी लीगल एक्शन नहीं लिया गया है इतना कुछ होने के बाद भी।

इंडिया की महिला कमीशन ने भी इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है और महाराष्ट्र अधिकारी से FIR की मांग भी की है। इसके अलावा महिला कमीशन इनके ट्विटर अकाउंट को तुर्रंत ब्लॉक करने को कहा है और इनकी इस भद्दी टिप्पड़ी को साइना नेहवाल के लिए बहुत अपमानजनक बताया है। इसके बाद 10 जनवरी को सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि " COCK और BULL को लेकर उनका कोई गलत मतलब नहीं था और उन्होंने किसी के लिए अपमानजनक बात नहीं कही है।



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment