Salaam Venky Trailer: देखिए माँ बेटे की कहानी , आमिर का अंत में कैमिओ

काजोल की अगली फ़िल्म ‘सलाम वेंकी’ का ट्रेलर मंडे को रिलीज़ हो गया है। इस मूवी में कलाकारों की बात करें तो विशाल जेठवा, राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, अहाना कुमरा और प्रकाश राज हैं। इस मूवी के ट्रेलर को बाल दिवस पर रिलीज़ किया गया है।

Rajveer Kaur
14 Nov 2022
Salaam Venky Trailer: देखिए माँ बेटे की कहानी , आमिर का अंत में कैमिओ

Salaam Venky Trailer

काजोल की अगली फ़िल्म ‘सलाम वेंकी’ का ट्रेलर मंडे को रिलीज़ हो गया है। इस मूवी में कलाकारों की बात करें तो विशाल जेठवा, राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, अहाना कुमरा और प्रकाश राज हैं। इस मूवी के ट्रेलर को बाल दिवस पर रिलीज़ किया गया है। यह फ़िल्म एक इमोशंनल ड्रामा है जो दर्शकों से सीधे ही जुड़ रही है। इसकी कहानी बीमार बेटे के आस-पास रहती माँ की है  जो उसका साथ नहीं छोड़ती। इसके साथ ही ट्रेलर के अंत में आमिर खान द्वारा किया गए कैमिओ ने भी फैंस को उत्साहित कर दिया है। मूवी के निर्माता सूरज सिंह और श्रद्धा अग्रवाल है। ‘सलाम वेंकी’ को सिनेमाघरों में रिलीज 9 दिसंबर 2022 को किया जायेगा। 

Salaam Venky Trailer: देखिए माँ बेटे की कहानी , आमिर का अंत में कैमिओ

ट्रेलर की शुरुआत में सुजाता (काजोल ) और उसके बेटे वेंकी (विशाल जेठवा) के साथ होती है। वेंकी गंभीर रूप से बीमार है और व्हीलचेयर तक ही सीमित है।  सुजाता उसकी देखभाल में रहती है। सुजाता ने अपने जीवन को बड़ा बनाने का वादा किया है, न कि लम्बी। ट्रेलर में अभी बताया नहीं बेटे ने क्या माँगा है लेकिन उसने देने से मना कर दिया हैं। असेंबल अगले कुछ दिल को छू लेने वाले माँ-बेटे के पलों की झलक देता है। अंत में  एक संक्षिप्त दृश्य में  सुजाता को अपने कंधे पर किसी की ओर देखते हुए दिखाया गया है। मुस्कुराते हुए आमिर खान दिखाई देते है। 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया ट्रेलर 

इंस्टाग्राम पर काजोल ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, जीवन जीने के लिए तैयार हो जाइए वेंकी साइज #SalaamVenkyTrailer अभी आउट! 9 दिसंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

प्यार भरे कमेंट

यूट्यूब पर ट्रेलर शेयर करते हुए यूजर बहुत प्यार भरे कमेंट लिख रहे है,  एक यूजर ने लिखा , काजोल+विशाल जेठवा...डेडली कॉम्बिनेशन सबका दिल यह मां-बेटा जोड़ी जरूर जीतेगी ..ट्रेलर पसंद आया। एक और यूजर ने लिखा  विशाल जेठवा को वह पहचान मिलते देखना बहुत अच्छा है जिसके वह हकदार हैं, यह ट्रेलर ताजी हवा की सांस है। साथ ही, राहुल बोस के लिए विशेष उल्लेख करना होगा !! निर्देशक निस्संदेह तालियों के पात्र हैं!!!!!

अगला आर्टिकल