Advertisment

"आज मैं दुनिया के रहम और करम पर हूँ" बजरंगी भाईजान एक्ट्रेस सुनीता शिरोले ने मांगी आर्थिक मदद

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

बजरंगी भाईजान एक्ट्रेस सुनीता शिरोले ने मांगी आर्थिक मदद : सलमान खान (Salman Khan) की बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) फिल्म में काम कर चुकी वेटरन अभिनेत्री सुनीता शिरोले (Sunita Shirole) आर्थिक तंगी से जूझ रही है। शिरोले ने कहा कि इस कोरोना महामारी के कारण उनकी सारी सेविंग ख़त्म हो चुकी है ,उनके बाये पैर में फ्रैक्चर होने के बाद से वह अपना पैर मोड़ नहीं सकती और अन्य बीमारियों से भी पीड़ित है। उन्होंने लोगो से काम पर वापस लौटने तक आर्थिक मदद मांगी है।

85 वर्षीय अभिनेत्री पहले वह एक फ्लैट में किराये पर रहती थी ,लेकिन वह 3 महीने का किराया नहीं भर पाई थी क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे। फ़िलहाल वह अपने साथी एक्टर नुपुर अलंकार के आवास में रह रही हैं। नूपुर ने शिरोले की स्वास्थ्य स्थिति देखते हुए उनके लिए घर में एक नर्स को भी रखा है। शिरोले ने CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) को धन्यवाद किया है, जिन्होंने नूपुर को उनकी मदद के लिए भेजा।

"आज मैं दुनिया के रहम और करम पर हूँ" बजरंगी भाईजान एक्ट्रेस सुनीता शिरोले ने मांगी आर्थिक मदद :

Advertisment

एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, "मैं महामारी आने तक काम कर रही थी। मेरी अबतक की सारी सेविंग इस कोरोनाकाल में ख़त्म हो चुकी है।काम फिर से शुरू करने को लेकर उन्होंने कहा, "मैं काम शुरू करना चाहती हूं क्योंकि मुझे पैसे की जरूरत है, लेकिन मेरे पैर की हालत बिगड़ रही है और मुझे नहीं पता कि मैं फिर से चल पाऊंगी या नहीं। मुझे वापस आने तक आर्थिक मदद की जरूरत है। मैंने अपने सुनहरे दिनों के दौरान बहुत कुछ कमाया है और जरूरतमंद लोगों की मदद की। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे जीवन में कभी ऐसा मोड़ आएगा। "

उन्होंने आगे बताया कि "अपनी पति के साथ उन्होंने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा एक बिज़नेस सेट अप में लगाया था। लेकिन, गोदाम में आग लग गई और मुझे भारी नुक्सान हुआ । 2003 में मेरे पति का निधन हो गया। आज मैं दुनिया के रहम और करम पर हूँ। जीवित रहना बहुत मुश्किल है।"

सुनीता शिरोले का करियर

Advertisment

सुनीता शिरोले ने बजरंगी भाईजान (2015), छोट-अज इस्को, कल तेरेको (2004) और किसना: द वॉरियर पोएट (2005), शापित (2010), द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002), और मेड इन चाइना (2019) जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने टेलीविज़न पर किस देश में है मेरा दिल, मिसेज कौशिक की पांच बहुएं सहित कई शोज में काम किया है।

ये भी पढ़िए : सविता बजाज कौन है ? 90 के दशक की ये मशहूर अभिनेत्री हुई पाई-पाई को मोहताज



एंटरटेनमेंट
Advertisment