Advertisment

दंगल से जवान तक के सफर की खुशी जताई सान्या मल्होत्रा ने

बॉलीवुड | न्यूज़: 2016 में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली सान्या मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अपने लंबे सफर की खुशी जताई कि किस तरह उनका सपना था एक दिन शाहरुख खान के साथ काम करने का जो 'जवान' में पूरा हुआI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
srk(The Indian Express).png

(image credit- The Indian Express)

Sanya Malhotra Expressed Her Happiness On Her Journey From Dangal to Jawan: कल पूरे भारत में तहलका मच गया जब सुबह 5:00 बजे से लोग Shahrukh Khan की फिल्म 'जवान' देखने के लिए लाइन में खड़े हुए शायद ऐसा बहुत दिन बाद हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हुआ है कि सारे के सारे सिनेमाघर हाउसफुल हैI लेकिन 'जवान' देखने की इच्छा कम नहीं हो रही और इसी फिल्म से जुड़ने पर बॉलीवुड अभिनेत्री Sanya Malhotra ने सोशल मीडिया पर अपने 'दंगल' के समय की एक वीडियो डालते हुए अपनी खुशी अपने फैंस और दोस्तों के साथ शेयर की कि किस तरह इसी दिन कि उन्हें उम्मीद थी जो आज पूरी हो गईI 

Advertisment

सान्या मल्होत्रा ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर कैसे बयां की?

कल जब 'जवान' सिनेमाघर में रिलीज़ हुई सान्या मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाली जिसे देखकर साफ समझ में आ रहा है कि वह 'दंगल' के समय की है जब उन्होंने फिल्म में भारतीय रेसलर बबीता फोगाट का किरदार निभाया थाI उसे शॉर्ट हेयर और कोलर वाले शर्ट में उन्होंने एक स्टेडियम में शाहरुख खान का 'कभी अलविदा ना कहना से' "मितवा" का मोमेंट फिर से रीक्रिएट किया और वह वीडियो आज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की कि किस तरह उन्होंने यह सफर तय कियाI आमिर खान के फिल्म में अभिनेत्री बनने से लेकर शाहरुख खान की फिल्म में कर लेकर काम करने की आस आज 'जवान' में जाकर पूरी हुईI 

Advertisment

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में शाहरुख के फिल्म 'ओम शांति ओम' का लोकप्रिय डायलॉग अपनी अंदाज में लिखते हुए कहा कि-

"दंगल से जवान तक इतनी शिद्दत से मैंने यह मेनिफेस्ट किया है,

कि हर ज़र्रे ने यह फुलफिल करने की साजिश की हैI कहते है कि अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उससे तुमसे मिलने की कोशिश में लग जाती हैI"

इस पोस्ट को शेयर करते हुए ही उनके चाहने वालों भी अपनी खुशी जताने से पीछे ना हटे फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक, सभी ने फिल्म में उनके काम की बहुत तारीफ कीI बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज की पत्नी और बॉलीवुड गायिका रेखा भारद्वाज ने भी सान्या की तारीफ करते हुए उन्हें बधाइयां दी और कहा कि "बधाई हो सान्याI मुझे तुम पर गर्व है! तुम फिल्म में अनोखी थीI जवान का सब कुछ बहुत अच्छा लगा!!! तुमसे बहुत खुश और गर्वित महसूस कर रही हूंI"

Advertisment

जवान में सानिया एक डॉक्टर का किरदार अदा कर रही है- डॉक्टर ईराम जो शाहरुख की गर्ल गैंग का एक अहम हिस्सा हैI उनके अलावा फिल्म में नयनतारा, रिद्धि डोगरा, विजय सेतुपति जैसे कलाकार भी शामिल हैI

रिपोर्ट्स की माने तो कल 'जवान' ने अपने रिलीज़ के पहले ही दिन में 75 करोड़ की कमाई की जो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही हैI

नयनतारा Sanya Malhotra जवान Shahrukh Khan
Advertisment