/hindi/media/post_banners/hWsnMrYvhTWvLIFxmDtK.jpg)
Sanya Malhotra Meenakshi Sundareshwar - सान्या मल्होत्रा हमेशा से हटकर और नए और जरुरी मुद्दे पर फिल्म बनाती आई हैं। सान्या इस बार भी मैरिड लाइफ और लॉन्ग डिस्टेंस के ऊपर फिल्म लेकर आई हैं। यह फिल्म साउथ के बैकग्राउंड में शूट की गयी है और इस में यह एक साउथ इंडियन ब्राइड बनती हैं। अभी बहुत साडी फिल्में ऐसी आ रही हैं जो कि दिवाली आस पास ही रिलीज़ हो रही हैं और यह फिल्म भी नवंबर के पहले हफ्ते में रिलीज़ हो जाएगी।
सान्या मल्होत्रा की फिल्म मीनाक्षी सुन्दरेश्वरर के बारे में 10 बातें (Sanya Malhotra Meenakshi Sundareshwar) -
1. इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक सोनी हैं और इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा के अलावा अभिमन्यु दसानी भी हैं। यह फिल्म दिवाली के वक़्त OTT पर रिलीज़ की जाएगी ऐसा फिल्म के मेकर्स ने कहा है।
2. यह फिल्म 5 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी जाएगी। आजकल ज्यादातर फिल्में OTT पर ही रिलीज़ की जा रही हैं क्योंकि कोरोना के बाद से थिएटर का सिस्टम अच्छे से बैठ नहीं पाया है।
3. सान्या की शादी के लिए लड़के वाले लड़की देखने आते हैं। इस फिल्म में इनके एक्टर का रोल अभिमन्यु देसानी निभा रहे हैं।
4.टीज़र में सान्या अभिमन्यु से पूंछती हैं कि वो उनसे शादी क्यों करें तब यह जवाब देते हैं इसलिए क्योंकि वो एक इंजीनियर हैं और इंजीनियर किसी चीज़ को शुरू करते हैं तो पूरा करे बिना नहीं मानते हैं।
5. इनकी शादी हो जाती है और यह साथ में रहने भी लगते हैं लेकिन दिक्कत जब आती है जब इनके लिए लॉन्ग डिस्टेंस निभाना मुश्किल हो जाता है।
6. सान्या ने भी अपने इंस्टग्राम पर इस फिल्म के बारे में लिखा है कि ” चाहे डिस्टेंस छोटा हो या बड़ा हर चीज़ें वर्कआउट हो जाती हैं अगर प्यार हो तो”।
7. इस फिल्म में खास बात यह है कि यह शादीशुदा कपल्स के बारे में है।
8. इससे पहले भी ऐसी दो फिल्में आयी थीं जैसे 2 स्टेट्स और लव आज कल जिस में कपल को लगता था कि लॉन्ग डिस्टेंस का कारण से यह दोनों दूर हो जाएंगे। यह दोनों ही फिल्म लेकिन शादीशुदा कपल्स के बारे में नहीं थीं।