/hindi/media/post_banners/u85xbccMePKvJRO2Lb1Q.jpg)
/filters:quality(1)/hindi/media/post_banners/u85xbccMePKvJRO2Lb1Q.jpg)
Sara Ali Khan mother's Amrita Singh's Birthday : मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह 63 साल की हो गयी हैं। उनके जन्मदिन पर उनकी बेटी सारा अली खान ने अपनी माँ को बहुत ही प्यारे तरीके से दी मुबारकबाद। माँ के जन्मदिन के मौके पर सारा अली खान ने कहा कि वह अपनी माँ के साथ पूरी ज़िन्दगी रहना चाहती हैं ,यहां तक की अपनी शादी के बाद भी।
अमृता सिंह के जन्मदिन पर सारा अली खान ने डाला इंस्टाग्राम पोस्ट। बॉलीवुड की ये मां-बेटी की जोड़ी एक दूसरे के बहुत ही क्लोज़ है। सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां को डेडिकेट करते हुए एक कविता लिखी, जिसमें लिखा था, “मेरी एंकर, मेरी प्रेरणा, वह जादूगर जो मेरी सारी टेंशन गायब कर देती है। वह मूड स्विंग्स, बालों के झड़ने, ड्राई सिकन और water retention ,सबका इलाज कर देती है।(My anchor, my inspiration, the magician that takes away all tension. She has cures for mood swings, hair-fall, dry skin and water retention)”
सारा अली खान ने कई इंटरव्यू में शादी करने के बाद अपनी माँ को अपने साथ ले जाने की बात कही है। इसी तरह, आज भी सारा अपने बिज़ी शेड्यूल में से टाइम निकाल कर अपनी माँ से मिलने गयी।
सारा और अमृता सिंह का माँ-बेटी का ये रिश्ता, बाकी के लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं। उनका ये स्ट्रांग बॉन्ड हर जगह नज़र आता हैं। 2019 में Harper’s Bazaar India के साथ एक इंटरव्यू में, सारा ने कहा, "मैं अपनी माँ के साथ पूरी ज़िन्दगी रहना चाहती हूँ। उन्होंने मेरी शादी की पूरी प्लानिंग कर रखी है , लेकिन फिर मेरी माँ मेरे शादी के बारे में सोच के उदास भी हो जाती हैं। वो शादी के बाद भी मेरे साथ रह सकती है , इसमें प्रॉब्लम क्या हैं?"
सारा अली खान ने एक सेलिब्रिटी किड होने के साथ मिलने वाले प्रिविलेज के बारे में भी खुलकर बात की है और बॉलीवुड में नेपोटिज़्म के होने को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, “मैं निश्चित रूप से मानती हूं कि इंडस्ट्री में लोगों को जानने से मदद मिलती है। मैं इस सच से कभी नहीं भागती , मैंने अक्सर इस बात को एक्सेप्ट किया है कि नेपोटिज़्म का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम लोगों तक आसानी से पहुँच बना सकते हैं। ”
Sara Ali Khan mother's Amrita Singh's Birthday post :
अमृता सिंह के जन्मदिन पर सारा अली खान ने डाला इंस्टाग्राम पोस्ट। बॉलीवुड की ये मां-बेटी की जोड़ी एक दूसरे के बहुत ही क्लोज़ है। सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां को डेडिकेट करते हुए एक कविता लिखी, जिसमें लिखा था, “मेरी एंकर, मेरी प्रेरणा, वह जादूगर जो मेरी सारी टेंशन गायब कर देती है। वह मूड स्विंग्स, बालों के झड़ने, ड्राई सिकन और water retention ,सबका इलाज कर देती है।(My anchor, my inspiration, the magician that takes away all tension. She has cures for mood swings, hair-fall, dry skin and water retention)”
सारा अली खान ने कई इंटरव्यू में शादी करने के बाद अपनी माँ को अपने साथ ले जाने की बात कही है। इसी तरह, आज भी सारा अपने बिज़ी शेड्यूल में से टाइम निकाल कर अपनी माँ से मिलने गयी।
माँ -बेटी का रिश्ता
सारा और अमृता सिंह का माँ-बेटी का ये रिश्ता, बाकी के लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं। उनका ये स्ट्रांग बॉन्ड हर जगह नज़र आता हैं। 2019 में Harper’s Bazaar India के साथ एक इंटरव्यू में, सारा ने कहा, "मैं अपनी माँ के साथ पूरी ज़िन्दगी रहना चाहती हूँ। उन्होंने मेरी शादी की पूरी प्लानिंग कर रखी है , लेकिन फिर मेरी माँ मेरे शादी के बारे में सोच के उदास भी हो जाती हैं। वो शादी के बाद भी मेरे साथ रह सकती है , इसमें प्रॉब्लम क्या हैं?"
नेपोटिज़्म (nepotism) पर सारा अली खान
सारा अली खान ने एक सेलिब्रिटी किड होने के साथ मिलने वाले प्रिविलेज के बारे में भी खुलकर बात की है और बॉलीवुड में नेपोटिज़्म के होने को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, “मैं निश्चित रूप से मानती हूं कि इंडस्ट्री में लोगों को जानने से मदद मिलती है। मैं इस सच से कभी नहीं भागती , मैंने अक्सर इस बात को एक्सेप्ट किया है कि नेपोटिज़्म का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम लोगों तक आसानी से पहुँच बना सकते हैं। ”