Sara Ali Khan Pushed By Paparazzi: सारा हुई मीडिया से नाराज़, भीड़ में लगा उन्हें धक्का

author-image
Swati Bundela
New Update


एक्टर-एक्ट्रेस की फिल्म्स, टेलीविज़न, सीरियल से हटकर उनकी रियल लाइफ दिखाने वाले, उनकी निजी ज़िन्दगी के बारे में उनके फैंस को बताने वाले होते है पपराजी। देखने में यह सब सही लगता है, ऐश, अमीर, ग्लैमर, ब्यूटी से भरी लाइफ का हिस्सा लगता है पर यह सेलिब्रिटीज की लाइफ की दूसरी साइड का डरवाना सच है।

Sara Ali Khan Pushed By Paparazzi

Advertisment

आम तौर पर पैपराजी द्वारा जिम में अभिनेताओं की एक झलक के लिए, हवाई अड्डों, रेस्तरां, धार्मिक स्थानों, फैमिली फंक्शन हो या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग फोटोग्राफरों की सेना उन्हें घेरे हुए देखने को मिल जाती है।

एक्टर के जीवन के हर मोमेंट को कैमरा में कैद करना यही पैपराजी का काम होता है और यही उनके गुजारे का साधन होता है, ऐसा करके ही पैसे मिलते है लेकिन क्या उन्हें उन तस्वीरों को पाने के लिए हर संभव रेखा को पार करना चाहिए? स्टाकिंग और पैपराजी द्वारा स्टॉक व ट्रीट किये जाने में फर्क होता है पर आज पैपराजी उस फर्क को खत्म करते नजर आ रहे है। सारा अली खान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, आईए जानते है डिटेल्स-

सारा अली खान और पैपराजी के बीच क्या हुआ?

सारा अली खान को बुधवार को शूटिंग के बाद वैनिटी वैन से अपनी कार की ओर जा रही थी। उन्होंने पीले रंग की ड्रेस पहनी थी तब मीडिया सारा अली अली खान की तस्वीरें लेने के लिए दौड़ पड़े। पहले बातचीत सामान्य रूप से शुरू हुई कि वह कैसी है, फिर अचनाक पैपराजी बेहतरीन एंगल से तस्वीरें खींचने के प्रयास के चलते सारा को धक्का लग गया। यह घटना होने के बाद उन्होंने तस्वीरों के लिए पोज देने से भी इनकार कर दिया।

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार, फोटोग्राफरों ने सारा अली खान से माफी मांगी लेकिन उन्होंने रुकने से मना कर दिया और तुरंत अपनी कार में बैठ गई और वहां से चली गई। धक्का-मुक्की शुरू होने से पहले सारा अली खान कैमरे के लिए मुस्कुराती और पोज देती नजर आई थी पर धक्का लगने के बाद ही परेशान होकर बिना ज्यादा पोज दिए वहां से चला गयी। पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।


न्यूज़