Sara Khan on New Sibling : सारा खान ने बताया सैफ के नए बच्चे से मिलने का अनुभव

author-image
Swati Bundela
New Update

जब सारा तैमूर के छोटे भाई से मिलीं


अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने नए छोटे भाई से पहली मुलाकात को डिस्क्राइब करते हुए कहा की वह बड़ा ही क्यूट और अच्छा लग रहा था जिसे देखकर सारा का दिल पिघल गया।

हाल ही में फरवरी में सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर में अपने घर में नए बच्चे और उनके दूसरे बेटे का स्वागत किया।

सारा का इंटरव्यू


एक इंटरव्यू में सारा खान ने बताया कि उन का छोटा भाई क्यूटनेस की एक बॉल की तरह है और जब उन्होंने पहली बार उसे देखा तो वह पूरी तरह से पिघल गई थी।

फरवरी में तैमूर के छोटे भाई के जन्म के कुछ हफ्तों बाद जब सैफ अली खान और करीना कपूर के घर उनके बाकी परिवार के सदस्य नए बेबी से मिलने गए थे तब सारा भी उनके साथ गईं थीं।

सारा का अनुभव


सारा ने बताया, " उसने मुझे देखा और मुझे देखकर स्माइल की और इसी को देख कर मैं पिघल गई। वह एक क्यूटनेस की बाल की तरह था। मेरे पापा के साथ मेरा एक जोक चलता ही रहता है कि वह हर 10 सालों में एक बच्चा पैदा कर ही लेते हैं पहले 20s में, फिर 30s में, फिर 40s में और अब 50s में।"

"उनका यह बच्चा उनकी लाइफ में और भी खुशियां और एक्साइटमेंट लेकर आएगा और मैं इससे ज्यादा उनके लिए खुश नहीं हो सकती"

सैफ और करीना का दूसरा बेबी तैमूर की तरह सैफ और करीना ने अपने दूसरे बेबी के नाम और चेहरा दिखाने से परहेज किया है। सैफ और करीना दो बच्चों के मां बाप हैं जिनमें से दोनों ही लड़के हैं।
एंटरटेनमेंट