/hindi/media/media_files/zrhFsDmMXLhc7xfch9f8.png)
Sara Tendulkar Becomes Owner Of E-Cricket Mumabi Franchise: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज प्लेयर रह चुके सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग में टीम ओनर बन चुकी हैं। उन्होंने मुंबई फ्रेंचाइजी खरीदी है। GEPL वर्ल्ड की सबसे बड़ी ई-क्रिकेट और मनोरंजन लीग है। इस साल इस लीग का दूसरा सीजन होने जा रहा है। चलिए GEPL और सारा तेंदुलकर के बारे में अधिक जानते हैं-
GEPL: Sara Tendulkar बनीं मुंबई फ्रेंचाइजी की मालकिन, जानें पूरी खबर
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) के दूसरे सीज़न के लिए मुंबई फ्रैंचाइज़ी की मालिक बन गई हैं। आपको बता दें, सचिन तेंदुलकर का बेटा भी IPL टीम मुंबई इंडियंस में शामिल हैं। उन्होंने इसकी घोषणा 2 अप्रैल, 2025 को थी। GEPL एक प्रमुख ई-स्पोर्ट्स लीग है जो मोबाइल गेम रियल क्रिकेट पर खेली जाती है। जेटसिंथेसिस द्वारा आयोजित इस लीग में बढ़िया ग्रोथ देखी गई है।
सारा तेंदुलकर ने अपनी भावनाएं व्यक्त की
इस मौके पर सारा तेंदुलकर ने अपनी भावनाएं व्यक्त की और उन्होंने कहा, "क्रिकेट हमारे परिवार का अभिन्न अंग रहा है। ई-स्पोर्ट्स में इसकी संभावनाओं को तलाशना रोमांचकारी है। जीईपीएल में मुंबई फ्रैंचाइज़ी का मालिक होना एक सपने के सच होने जैसा है, जो खेल के प्रति मेरे जुनून को शहर के प्रति मेरे प्यार के साथ मिलाता है। मैं अपनी प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर एक ऐसी पसंदीदा ई-स्पोर्ट्स फ्रैंचाइज़ी बनाने के लिए उत्सुक हूँ जो प्रेरित करे और मनोरंजन करे"।
GEPL के बारे में जानिए
ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) एक ई-स्पोर्ट्स लीग है जिसे जेटसिंथेसिस द्वारा आयोजित किया जाता है। यह मोबाइल गेम रियल क्रिकेट पर आधारित है। अब तक 300 मिलियन से अधिक डाउनलोड हुए हैं। इस साल यानी 2025 में इसके दूसरा सीजन का ऐलान किया गया है। इस लीग में क्रिकेट, गेमिंग, एंटरटेनमेंट और ई-स्पोर्ट एक साथ देखने को मिलता है। डेब्यू सीजन के मुकाबले सीजन 2 में काफी ग्रोथ देखी गई है। सीजन 1 में 200,000 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाई। वहीं सीजन 2 में बढ़कर 910,000 हो गए हैं। लीग की मल्टीप्लेटफ़ॉर्म पहुंच 70 मिलियन से अधिक है।