कोरोना की लहर को धीमी पड़ता देख मध्य प्रदेश और हरियाणा में इन कक्षाओं के लिए खुले स्कूल

author-image
Swati Bundela
New Update


School Reopening Update: कोरोना मामलों में गिरावट देखते हुए भारत में अब धीरे- धीरे स्कूल खोले जा रहे है। सभी राज्य कोरोना की स्थिति देखते हुए और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोल रहे है। हरियाणा और मध्य प्रदेश में आज से स्कूल खोले गए है। मध्य प्रदेश में आज कक्षा एक से लेकर 5 तक के स्कूल खोले जा रहे है, वही हरियाणा में भी पहली कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा तक के स्कूल फिर से खोले जा रहे है। हालांकि राज्य सरकारों ने बच्चों के स्कूल आने को लेकर कोई अनिवार्य नियम नहीं बनाये है।

School Reopening Update:


मध्य प्रदेश में आज कक्षा 1 से लेकर 5 तक के स्कूल खुले

Advertisment

मध्यप्रदेश में कोरोना मामलों में गिरावट को देखते हुए आज से सरकार ने पहली से पांचवी कक्षा के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि एक दिन में सिर्फ 50 प्रतिशत छात्रों को ही स्कूल बुलाया जायेगा। इससे पहले सरकार ने कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ फिर से खोल दिया है। यही नहीं आज से कक्षा 8, 10 और 12वीं के छात्रों के लिए आज से हॉस्टल भी पूरी क्षमता में खोले जा रहे है।

हरियाणा में भी पहली से लेकर तीसरी कक्षा तक के स्कूल फिर से खुले स्कूल

आज सोमवार से हरियाणा सरकार ने पहली से लेकर तीसरी कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए है। हरियाणा सरकार ने स्कूल में कोरोना नियमो का सख्ती से पालन करने के आदेश भी जारी किये है। यहाँ भी छात्रों के लिए स्कूल में उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। दूसरी और स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेज भी जारी रहेगी। बच्चों को स्कूल में आने से पहले अपने माता-पिता से लिखती अनुमति लेनी होगी।

हरियाणा में एक सितंबर से चौथी और पांचवीं कक्षा के लिए स्कूल दुबारा खुल गए थे जबकि अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल जुलाई में ही खुल चुके थे।


न्यूज़